खुद जलभराव में उतरीं टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, NDTV से बोलीं- 'नगर परिषद का काम देखने आई हूं'

टोंक में पिछले 4 घंटों से भारी बारिश के चलते कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. हालात का जायजा लेने खुद कलेक्टर कल्पना अग्रवाल मौके पर पहुंचीं और लोगों से बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टोंक डीएम ने जलभराव वाले क्षेत्रों की समीक्षा की.

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक शहर में बीते कुछ घंटों से हो रही तेज बारिश के बाद कई कॉलोनियों में पानी भर गया है. हालात का जायजा लेने खुद जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल सड़कों पर उतर आईं हैं. बुधवार को कलेक्टर ने ना सिर्फ जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया, बल्कि लोगों से बात करके उनकी परेशानी को समझा और नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की हकीकत परखी.

'नगर परिषद का काम देखनी आई हूं'

कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने NDTV राजस्थान से बातचीत में बताया कि इस मानसून में अब तक टोंक में करीब 720 MM बारिश हो चुकी है. शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कैलाशपुरी, पीली तलाई, कचहरी दरवाजा और मोदी की चौकी जैसे इलाकों में हालात ज्यादा खराब हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ये देखने आई हूं कि नालों की सफाई का जो काम नगर परिषद को सौंपा गया था, वो जमीन पर कितना उतरा है. साथ ही, लोगों से बात करके समझ रही हूं कि उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.'

ज्यादा बारिश में घर पर रहें, बाहर न निकलें

कलेक्टर ने खासतौर पर लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बेवजह बाहर न निकलें, और सेल्फी लेने के चक्कर में जान जोखिम में न डालें. साथ ही, SDRF की टीमें लगातार अलर्ट पर हैं. अब तक 22 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 7 लोगों की जान बारिश के पानी में जा चुकी है.

पिकनिक स्पॉट बन रहे मौत के जाल

बीसलपुर, मोतीसागर और बनास किनारे के पिकनिक स्पॉट्स हादसों का केंद्र बनते जा रहे हैं. इस वजह से प्रशासन ने इन जगहों पर बेरिकेटिंग और पुलिस तैनाती का फैसला लिया है. अब यहां लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बांध से पानी छोड़ा, बनास नदी में उफान

बीसलपुर बांध के 3 गेट खोलकर 18,030 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे बनास नदी और आसपास के नाले उफान पर हैं. अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल के मुताबिक, 24 जुलाई से अब तक बांध से लगभग 8 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है.

स्कूलों में 2 अगस्त तक छुट्टियां घोषित

जिले में भारी बारिश और चेतावनी को देखते हुए 2 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं. स्कूल स्टाफ को हालांकि उपस्थित रहना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- चंबल उफान पर: धौलपुर-करौली के 60 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में, हालात बेकाबू होने की आशंका

यह VIDEO भी देखें