हिजाब पर घमासान: "मैडम को संभालकर रखना", टोंक में महिला डॉक्टर के पति को मिली धमकी

Rajasthan News: टोंक के सरकारी हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर ने इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब न पहनने की हिदायत दी थी. इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Tonk Hijab Controversy: टोंक सआदत अस्पताल में हिजाब पर मचा विवाद काफी तूल पकड़ चुका है. आज (21 अगस्त) बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद समेत हिन्दू संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम टोंक एडीएम को ज्ञापन सौंपा. पदाधिकारियों ने संवेधानिक और सरकारी कार्यालयों में इस्लामिक गतिविधियों को रोकने की मांग की. साथ ही कहा कि इंटर्न द्वारा वीडियो वायरल करने के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए. डॉक्टर बिंदु गुप्ता के पति अंकित गुप्ता ने कहा है कि उन्हें किसी संदिग्ध ने अस्पताल में ही धमकी दी है. डॉ. अंकित गुप्ता के मुताबिक, "उन्हें धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मैडम को संभालकर रखना." करीब 5 दिन पहले इंटर्न लेबर रूम में ड्यूटी दे रही थी, तभी महिला डॉक्टर ने उसे हिजाब में ड्यूटी नहीं देने के लिए कहा. इस मामले में इंटर्न ने वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया.

डॉक्टर दंपति ने मांगी 7 दिन की छुट्टी

इस मामले के बाद मुस्लिम संगठन और बीजेपी, दोनों की ओर से ज्ञापन सौंपे गए. इसके बाद माहौल गरमा गया है. वहीं, धमकी मिलने के बाद डॉक्टर दंपति ने गुरुवार को आधा दिन की छुट्टी ले ली और अब अगले 7 दिन के अवकाश की मांग की है. एडीएम टोंक ने कहा है कि शहर के अमन-चैन को नही बिगड़ने दिया जाएगा.

डॉक्टर बोले- हमें छुट्टी नहीं मिल रही

दरअसल, दोनों पति-पत्नी ने 7 दिन का अवकाश देकर हेडक्वार्टर छोड़ने की अनुमति मांगी है. इस संबंध में टोंक पीएमओ को आवेदन दिया है. वहीं, एक और वायरल वीडियो में डॉक्टर के पति यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी (PMO) साथ नहीं दे रहे हैं और कह रहे है कि छुट्टी पर चले जाओ. देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने भी जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से मामले में नाराजगी जाहिर की है.

यह भी पढ़ेंः SMS हॉस्पिटल जाते वक्त एंबुलेंस में खत्म हुई ऑक्सीजन, महिला की मौत, बीच रास्ते में ड्राइवर फरार; FIR दर्ज

Advertisement