Tonk news: टोंक जिले में बनास बजरी का अवैध कारोबार और बजरी माफिया के साथ पुलिस की मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है. हाल ही में राजस्थान पुलिस के DGP ने टोंक के पिपलू और बरौनी थानों के हेड को बजरी माफिया से मिलीभगत के चलते सस्पेंड कर दिया था. वही अब फिर से इसी मामले में टोंक के पुलिस सुपरिटेंडेंट राजेश मीणा ने अलीगढ़ और सोप थाने के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिसका ऑडियो और वीडियो भी वायरल हुआ है.
अवैध बजरी खनन में मिलीभगत पर 5 पुलिसवाले सस्पेंड
हाल ही में राजस्थान के DGP ने अवैध बजरी खनन को लेकर कई जगहों पर डिकॉय ऑपरेशन किए थे. जिसमें टोंक जिले के साथ-साथ दूसरे जिलों के दो पुलिस स्टेशन ऑफिसर की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. जिसमें उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया था. इस कार्रवाई को कुछ ही दिन बीते हैं और अब एक और कार्रवाई सामने आई है. जिसमें पुलिस सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार मीणा ने 5 और पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है. .
इन पांच पुलिस कर्मियों को किया गया निलंबित
टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने सस्पेंड किए गए पुलिसवालों में एक SI, एक हेड कांस्टेबल, एक ड्राइवर कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं. यह आदेश दो अलग- अलग थाने के लिए है. जिसमें उनियारा सर्किल के सोप थाने के एएसआई प्रहलाद नारायण,कांस्टेबल साबुलाल और अलीगढ़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल सत्यप्रकाश,चालक कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव व कांस्टेबल राजेंद्र को निलंबित किया है. हालांकि, SP राजेश कुमार मीणा की ओर से जारी आदेशों में इन सभी को पुलिस लाइन भेज कर डिपार्टमेंटल जांच प्रस्तावित की है.
ओडियो और विडियो हुए थे वायरल
गौरतलब है कि अलीगढ़ पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश की बजरी माफिया के साथ मिलीभगत दिखाने वाली दो कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.SP राजेश कुमार मीणा ने इन दोनों कॉल रिकॉर्डिंग की जांच के आदेश भी दिए थे. बता दें कि अलीगढ़ पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल ओमप्रकाश को बजरी के मामलों में शामिल होने के कारण पहले भी दो बार सस्पेंड किया जा चुका है. यह तीसरी बार है जब बजरी माफिया के साथ मिलीभगत के कारण जांच पेंडिंग होने का हवाला देकर उन्हें सस्पेंड किया गया है.
सोप थाने के सामने से बजरी की ट्रोली निकलने के विडियो भी हुआ था वायरल
ग़ौरतलब है कि सोप पुलिस थाने के बाहर से 10जनवरी की अल सुबह निकल रही बजरी भरी ट्रोली का विडियो भी वायरल हुआ था.ये विडियो उस समय का था जबकि वहां पुलिसकर्मी तैनात थे.ऐसे में एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए वहां के एक एएसआई व कांस्टेबल को निलंबित किया है.
क्या था वायरल ऑडियो में-
नवंबर माह 2025 के तीसरे सप्ताह में अलीगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों का भी एक ऑडियो आमने आया था.ये ऑडियो हैड कांस्टेबल सत्यप्रकाश जाट व बजरी माफिया से बातचीत का था जिसमे वह किसी बजरी माफिया से उसके अलीगढ़ थाना क्षेत्र से अवैध बजरी परिवहन की एंट्री को लेकर रुपए के लेनदेन की बात करता सुनाई दे रहा था.फिलहाल सभी मामलों पर जांच जारी बतायी गयी है.