Tonk News: राजस्थान के टोंक में हुक्का बार में जाकर फ्लेवर्ड नशा करने का ट्रेंड धीरे-धीरे युवाओं में बढ़ रहा . ऐसे में जिले में कभी कैफे की आड़ में तो कभी चोरी-छिपे हुक्का पिलाने का गैर-कानूनी धंधा बढ़ता दिख रहा है. इसी को लेकर सोमवार देर रात एक बार फिर DST टीम ने टोंक शहर के थाना शहर के कोतवाल इलाके में बड़ी कार्रवाई की. जिसमें 20 चिलम, 17 मोबाइल, 15 हुक्का पाइप के साथ 23 युवाओं को जब्त किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
15 हुक्के, कई चिलम किए जब्त
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को की गई कार्रवाई के बारे में DST टीम ने बताया कि इस दौरान कैफे की आड़ में गैर-कानूनी तरीके से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारा गया. छापे के दौरान पुलिस ने करीब 15 हुक्के, कई चिलम और उनमें इस्तेमाल होने वाले कई नशीले फ्लेवर जब्त किए। पुलिस ने आगे बताया कि जैसे ही वे छापे के लिए हुक्का बार में घुसे, वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। जिस तरह से युवा मजे से नशीला धुआं उड़ा रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
COTPA एक्ट के तहत शुरु की गई जांच
इस दौरान वहां मौजूद 16 फ्लेवर वाले हुक्के, 20 चिलम, 17 मोबाइल, 15 हुक्का पाइप, एक धारदार चाकू और एक मोटरसाइकिल समेत 23 युवकों को हिासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि टोंक शहर के थाना शहर के सुभाष बाजार में पठान अंपायर कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर यह कार्रवाई की गई. यहां हुक्का बार रेगुलर चलाकर युवाओं और कम उम्र के बच्चों को इस लत में धकेला जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने COTPA एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.