विज्ञापन

फेमस दुकान के समोसे में निकला सेविंग ब्लेड, अफसर के पास पहुंच गया ग्राहक, टीम ने दुकान पर मारा छापा 

Tonk Sweet Store: फेमस दुकान से समोसा लेकर घर पहुंचे ग्राहक ने जैसे ही उसे खाने के लिए फोड़ा तो हैरान रह गया, समोसा में सेविंग ब्लेड निकला. ग्राहक भागकर अफसर के पास शिकायत करने पहुंचा.

फेमस दुकान के समोसे में निकला सेविंग ब्लेड, अफसर के पास पहुंच गया ग्राहक, टीम ने दुकान पर मारा छापा 
समोसे में निकला ब्लेड

Blade in Samosa: राजस्थान सरकार मिलावटखोरों और खाने पीने की चीजों में मिलावट करने वालों को लेकर बेहद सख्त है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो नियम कानून की पहवाह किए बगैर लोगों की जान के साथ खेलने में कोई गुरेज नहीं करते हैं. ऐसा ही मामला टोंक जिले से सामने आया है. जहां निवाई में कचोरी की दुकान से कचोरी समोसे लेकर घर पहुंचे एक ग्राहक को उस समय झटका लगा जब समोसे में सेविंग ब्लेड का टुकड़ा नजर आया. 

ग्राहक ने समोसे में ब्लेड होने की शिकायत की

ग्राहक निवाई शहर के प्रसिद्ध जैन नमकीन भंडार से समोसे खरीदकर लाया था. जैसे ही चटनी डालने के लिए समोसे को फोड़ा तो उसमें ब्लेड देखकर ग्राहक के होश उड़ गएं. जागरूक ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को की. हालांकि गनीमत थी कि वह टुकड़ा किसी के पेट में नहीं गया, नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर अपने टीम के साथ पहुंचे. इस दौरान जैन नमकीन भंडार पर लोगों की भारी संख्या में एकत्र हो गई

जांच अधिकारी ने लिए सैंपल

उसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने समोसे और चटनी के लिए सैंपल लिए वह सैम्पल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे दिया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हमने खाद्यपदार्थ के सैंपल लिए है, जिसकी जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- कितना गिर गया इंसान... उदयपुर में रशियन को देख इस युवक ने जो बोला वो 'वसुधैव कुटुंबकम' की अर्थी उठा देगा
खाट पर ऊंट का डांस... बीकानेर कैमल फेस्टिवल की रंग-बिरंगी तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान, See Pics

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close