होमफोटोखाट पर ऊंट का डांस... बीकानेर कैमल फेस्टिवल की रंग-बिरंगी तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान, See Pics
खाट पर ऊंट का डांस... बीकानेर कैमल फेस्टिवल की रंग-बिरंगी तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान, See Pics
राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध कैमल फेस्टिवल का शनिवार को दूसरा दिन रहा. इस दौरान NRCC ग्राउन्ड में ऊंटों के विभिन्न करतबों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें कैमल डांस, कैमल रेस और ऊंटों के बालों को कलात्मक ढंग से तराश कर उन्हें पेंट करना शामिल रहा. इसके अलावा राजस्थानी फोक डांस और गीतों से कलाकारों ने समां बांध दिया. करीब 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी में रेगिस्तान के जहाज ने अपना करतब दिखाया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.