हिजाब पर घमासान: डॉक्टर के समर्थन में उतरी बीजेपी, बोली- धर्म के नाम पर बंद हो राजनीति

Tonk News: टोंक के सरकारी हॉस्पिटल में डॉ ने इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब न पहनने की हिदायत दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Tonk Hijab controversy: टोंक में इंटर्न और डॉक्टर के बीच हिजाब पर विवाद मामले में घमासान मच गया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान डॉक्टर बिंदु गुप्ता के समर्थन में उतर आए हैं. इस प्रकरण में बीजेपी नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. हिजाब पहनकर हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रही इंटर्न को जब डॉक्टर ने रोका तो वीडियो वायरल होने के बाद विवाद मच गया था. बीजेपी का कहना है कि डॉक्टर्स की ड्यूटी में कांग्रेस और इंटर्न छात्रा धर्म को बीच में ना लाए. इस मामले में मुस्लिम संगठन भी डॉक्टर का विरोध कर चुके हैं.

सरकारी नियमों की हो पालना- बीजेपी

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से मांग की है कि हॉस्पिटल अस्पताल में धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति नहीं हो और सरकारी नियमों की कठोरता से पालना की जाए. ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि इसमें इंटर्न छात्रा और कुछ कांग्रेसी नेता राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं, जो नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

बताया जा रहा है कि वीडियो खुद छात्रा ने बनाया है, जिसमें अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिंदु गुप्ता इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब न पहनने की हिदायत दे रही हैं. जबकि छात्रा ने इससे इनकार करते हुए हिजाब में ही ड्यूटी करने की बात कही. इस प्रकरण के संबंध में पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नही मिली है.

Advertisement

मुस्लिम संगठन इंटर्न के समर्थन में उतरे

वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम संगठनों ने विरोध दर्ज करवाया था. जनाना हॉस्पिटल प्रभारी से मुलाकात कर लेडी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी इंटर्न छात्रा के समर्थन में खड़ी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हिजाब पहनकर हॉस्पिटल पहुंची इंटर्न तो डॉक्टर ने ड्यूटी पर रोका, वीडियो वायरल; माहौल गरमाया

Topics mentioned in this article