Tonk: अध‍िकारी मह‍िला स्‍टाफ को रात में करता था मैसेज, मांगता था फोटो; IAS सौम्‍या झा ने उठाया सख्‍त कदम

Rajasthan: पीड़िता की शिकायत है कि रात में कॉल करने के बाद अधिकारी ने उसे बात मानने के लिए दबाव डाला और उसकी उम्र भी पूछी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Officer harassed a Female Employee: टोंक नगर परिषद में सरकारी अधिकारी ने महिलाकर्मी से फोटो मांगा और देर रात कॉल करके परेशान किया. जब महिला ने आपत्ति जाहिर की तो उसे निलंबन की धमकी मिली. जब मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिला कलेक्टर सौम्या झा (Saumya Jha) ने विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया. कलेक्टर ने अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए स्वायत शासन विभाग को पत्र लिखा है. यह प्रकरण हाल के दिनों में हुए तबादलों से जुड़ा बताया जा रहा है. परिषद के ईओ ऋषिदेव ओला के खिलाफ महिलाकर्मी ने शिकायत दी. पीड़िता ने बताया कि रात में कॉल करने के बाद अधिकारी ने उसे अपनी बात मनवाने के लिए दबाव डाला और उसकी उम्र भी पूछी. इसके बाद फोटो मांगने के साथ ही वीडियो कॉल भी किया. अधिकारी ने धमकी दी कि अगर सहयोग नहीं किया तो चार्ज छीनकर निलंबित कर दिया जाएगा. 

अधिकारी बोला- जब भी फोन करेंगे, उन्हें उठाना ही पड़ेगा 

पीड़िता ने शिकायत दी कि 17 जनवरी की रात को ऋषिदेव ओला ने कई वीडियो कॉल किए. इसके बाद मैसेज किया, "साथ मिलकर चलोगी तो सारे चार्ज दे दूंगा, आप तो धोखा नहीं दोगे ना?" महिलाकर्मी ने जब रात में कॉल करने के लिए मना किया तो अधिकारी ने कहा, "जब भी फोन करेंगे, उन्हें उठाना ही पड़ेगा. मिलकर नहीं चलोगी तो सारे चार्ज छीन लूंगा और सबसे पहले आपको सस्पेंड कर दूंगा."

Advertisement

महिला ने मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ दी शिकायत

इसके बाद महिला ने मैसेज के स्क्रीनशॉट की कॉपी भी प्रशासन को सौंपी. कलेक्टर ने प्रथम दृष्टया नगर परिषद ईओ को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल निलम्बित कर उच्च स्तरीय जांच की अनुशंसा कर दी. सौम्या झा ने बताया कि शिकायत मिलने पर निलम्बन की अनुशंसा की गई है. इनको देखकर लगता है कि इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया अधिकारी दोषी है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः क्या टूट जाएगा इंडिया गठबंधन? सचिन पायलट का AAP पर हमला, कह दी बड़ी बात

Topics mentioned in this article