Tonk: बनास नदी के तेज बहाव के बीच ट्रैक्टर पर फंसे थे 17 लोग, नाव और रस्सी की मदद से अंधेरे में किया रेस्क्यू

Rajasthan News: टोंक जिले भारी बारिश के बाद हालाता काफी बिगड़ से गए है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में बह रही बनास नदी भी उफान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फंसे हुए लोगों को बचाता हुई एसडीआरएफ टीम

Tonk Banas River Overflowed : राजस्थान में मानसून की लगातार हो रही बारिश से पूर्वी इलाकों में बाढ़ सी हालत हो गई है. लोगों को अपने रोजमर्रा के काम निपटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि सड़कें नदियां बन गई हैं. नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. लेकिन अगर कोई बाहर निकलने की कोशिश करता है, तो खुद को पानी से घिरा पाता है. ताजा मामला टोंक जिले का है, जहां भारी बारिश के कारण बनास नदी विकराल रूप धारण कर रही है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी इस समय जिले के लोगों को डरा रही है.

17 लोग बनास नदी के तेज बहाव में ट्रोक्टर पर फंसे

घटना टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र के गोलेड़ा गांव की है जहां शुक्रवार रात 17 लोग एक कार्यक्रम से वापस ट्रैक्टर पर गांव लौटते वक्त पुलिया पार कर रहे थे. तभी अचानक नदी के तेज बहाव में सभी लोग फंस गए. जिससे चीख पुकार मच गई. जिसकी सूचना तुरंत एसडीआरएफ सहित एसीएम तक पहुंची. इसके बाद एसडीएम कपिल शर्मा ने  एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के लिए सूचित किया. घटनास्थल पर बिना किसी देरी के पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य  शुरु किया. 

Advertisement

पानी के तेज बहाव के बीच बोट और रस्सी की मदद से बचाया

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने अंधेरी रात में पानी के तेज बहाव के बीच बोट को उतारा और रस्सी की मदद से सभी 17 युवकों को सफलतापूर्वक बचा लिया. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. एसडीआरएफ टीम में कमांडर-5 के हरिराम जाट और टीम कमांडर-6 के राजेंद्र कुमार गुर्जर शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग में टूट के बाद राजस्थान पुलिस ने जारी की टॉप-25 गैंगस्टर की लिस्ट, 12 नए नामों पर रहेगी पैनी नजर

Advertisement
Topics mentioned in this article