Rajasthan: टोंक में दो समुदायों के बीच चाकूबाजी से तनाव, पुलिस को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम

Rajasthan News: टोंक जिला मुख्यालय पर सोमवार रात दो अलग-अलग समुदायों के युवकों के बीच हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना सामने आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टोंक में चाकूबाजी के बाद तनाव

Tonk News: राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पुरानी टोंक इलाके में दो अलग-अलग समुदायों के युवकों के बीच हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना में  अली और फैजान नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसके मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्या था मामला

सोमवार देर रात टोंक के बमोर गेट इलाके में अचानक दो समुदायों के युवकों के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गई. इस वारदात में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया.

दो समुदायों से जुड़ा हो सकता है मामला

टोंक डीएसपी राजेश विद्यार्थी ने बताया कि पुलिस को पुरानी टोंक में चाकूबाजी की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच में यह मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. डीएसपी ने आगे कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.सआदत अस्पताल में घायल युवकों के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हुए.  घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायलों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन को 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया, तो वे शहर के घंटाघर चौराहे पर रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे. पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिला रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Delhi Electricity: राजस्थान से दिल्ली तक बिजली लाने का रास्ता साफ, नरेला में बनेगा बड़ा सब-स्टेशन

Topics mentioned in this article