विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

इस APP से अगर कर रहे हैं ट्रेडिंग और लेनदेन तो हो जाएं सतर्क, बैंक करेगी अकाउंट फ्रीज

Probo App पर हर तरह के सवाल के लिए हां या नहीं में जवाब देने को लेकर बेट लगाए जाते हैं. इसमें राजनीति, वित्तीय, क्रिकेट से लेकर हर तरह के सवाल होते हैं. इसके लिए निश्चित राशि भी देनी होती है.

इस APP से अगर कर रहे हैं ट्रेडिंग और लेनदेन तो हो जाएं सतर्क, बैंक करेगी अकाउंट फ्रीज

Probo App: अगर आप भी प्रोबो ऐप पर ट्रेडिंग कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. क्योंकि इस ऐप के जरिए धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसके बाद इसके लेनदेन को फ्रीज किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपों के बाद चुनाव परिणामों और शेयर बाजार की गतिविधियों पर सलाह देने वाले ट्रेडिंग मंच 'प्रोबो' के सभी लेनदेन को 'फ्रीज' करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Yes बैंक ने खाते कर रही सीज

ज्योतिनगर थाने ने यस बैंक प्रबंधन को इस मंच के खाते से 'लेन देन' को 'फ्रीज' करने को कहा है. ज्योति नगर थाने के हेड कांस्टेबल कमल सिंह ने बताया कि एक शख्स से 5,000 रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद जांच शुरू कर मंच के खातों से लेनदेन को रोकने की कार्रवाई शुरू की गई.

Probo ऐप पर हर चीज लगता है बेट

मामले में अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने कहा, “ऐसे मंच उपयोगकर्ताओं को राजनीति से लेकर संपत्ति की कीमतों तक हर चीज पर शर्त (Bet) लगाने की सुविधा देते हैं. जुआ कानून के उल्लंघन और चुनावी हस्तक्षेप के जोखिम के कारण सिंगापुर, ब्रिटेन और ताइवान में इसी तरह के मंचों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.”

उन्होंने कहा कि यह तो छोटा सा उदाहरण है क्योंकि अनेक पूर्वानुमान मंच नियामकीय 'अस्पष्टताओं' के चलते काम करते रहते हैं जिससे उपयोगकर्ताओं का पैसा जोखिम में पड़ सकता है.

क्या है प्रोबो एप

Probo App एक मोबाइल ऐप है जो अपने उपयोगकर्ताओं को हां या नहीं के सवालों के जवाब देकर पैसा कमाने का अवसर प्रदान करता है. ये प्रश्न आमतौर पर वित्तीय बाजारों, खेलों या अन्य किसी भी विषयों से संबंधित होते हैं. जवाब देने के लिए, आपको एक निश्चित राशि दांव पर लगानी होती है.

यह भी पढेंः बैग में लाखों रुपए कैश, कार पर लिखा था प्रेस; दिल्ली चुनाव से पहले राजस्थान में नकदी की जब्ती से सनसनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close