ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, पुष्‍कर मेले में लगी थी ड्यूटी

ट्रैफ‍िक पुल‍िस में तैनात जगदीश की ड्यूटी पुष्‍कर मेले में लगी थी. शुक्रवार को ड्यूटी से जगदीश वापस भरतपुर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हार्ट अटैक से सिपाही की मौत हो गई.

ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सिपाही कल ही पुष्कर मेले से ड्यूटी कर लौटा था . आज सुबह अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया. जहां उनके साथी निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें आरबीएम अस्पताल रैफर पर कर दिया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.उनकी मौत की खबर सुनकर ट्रैफिक पुलिस में शोक की लहर फैल गई.

पत्नी ले गईं हाॅस्पिटल  

साथी सिपाही हुकम सिंह ने बताया कि जगदीश भरतपुर ट्रैफिक पुलिस में लगा हुआ था, जहां उसकी ड्यूटी पुष्कर मेले में लगी थी.  शुक्रवार को ही वह भरतपुर पहुंचा था. वह बिल्कुल स्वस्थ था. देर रात को उसे हार्ट अटैक आया, उसकी पत्नी साथियों सिपाहियों के साथ उन्हें निजी अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें आरबीएम भी अस्पताल रेफर किया गया. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

एसपी ने जताई संवेदना 

जगदीश के निधन पर एसपी दिगंत आनन्द ने संवेदना जताई है. ट्रैफिक पुलिस के कई सिपाही और कर्मचारी आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. जगदीश की मौत से उनके परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: माउंट आबू में रघुनाथजी मंदिर पहुंचे 2 भालू, आरती से पहले मचा हड़कंप