नवजात बेटी को कमर से बांधा, फिर बड़ी बच्ची का हाथ पकड़कर कुएं में कूद गई मां; पुलिस ने निकाले तीनों शव

दिल दहला देने वाली इस घटना की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है. वे पता लगाएंगे कि महिला ने यह कदम मानसिक तनाव में उठाया या इस फैसले की वजह पारिवारिक विवाद था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के सिरोही में महिला ने बेटियों संग दी जान, जांच जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Copilot

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. मंडार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पादर के डिबड़ी गांव में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ पुराने कुएं में कूदकर जान दे दी. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है और गांव में मातम का माहौल है.

क्या हुआ था?

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान जमना देवी (25) पत्नी केवाराम रेबारी के रूप में हुई है. वह कुछ समय पहले अपने मायके डिबड़ी गांव आई थीं. हाल ही में उन्होंने एक नवजात बेटी को जन्म दिया था. उनकी दूसरी बेटी ढाई साल की थी. घटना के समय महिला ने नवजात को कमर से बांध रखा था.

कैसे पता चला?

परिजनों को जब जमना देवी और दोनों बच्चियां घर में नहीं मिलीं तो तलाश शुरू हुई. घर से कुछ दूरी पर पुराने कुएं के पास चुनरी और बच्ची का शव दिखा. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक हादसा, पुलिस जांच में जुटी.
Photo Credit: NDTV Reporter

रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही मंडार पुलिस मौके पर पहुंची. कुएं में पानी ज्यादा होने के कारण प्रशासन को मोटर और जनरेटर की मदद से पानी निकालना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे तीनों शव बाहर निकाले गए. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे.

Advertisement

तहसीलदार करेंगे जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मंडार थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. तहसीलदार को जांच सौंपी गई है.

गांव में शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक, महिला मानसिक तनाव में थी या पारिवारिक विवाद था, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर CM भजनलाल शर्मा की बड़ी कार्रवाई, 6 अफसरों पर सख्त जांच का आदेश

LIVE TV देखें