Churu News: नोखा-सीकर स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, चूरू के बीदासर में कार-ट्रेलर टकराए, 4 की मौत, 4 गंभीर घायल

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला. मृतकों के शव सांडवा पीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Churu Accident News: चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक व घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो पारिवारिक विवाद में समझौता कराने जा रहे थे.

हादसा शुक्रवार शाम सांडवा थाना क्षेत्र के कातर और तेहनदेसर गांव के बीच एक कॉलेज के पास हुआ. सांडवा थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि बोलेरो वाहन सांडवा से लालगढ़ की ओर जा रही थी, जबकि ट्रेलर नोखा से सांडवा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला. मृतकों के शव सांडवा पीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. हादसे में बोलेरो सवार लालगढ़ निवासी उम्मेद सिंह, प्रहलाद सिंह, राजू कंवर पत्नी मदन सिंह और श्यामसर (नागौर) निवासी दिलीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में लालगढ़ निवासी मदन सिंह, भैरों सिंह, नारायण और प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सांडवा पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रेफर किया गया.

ट्रेलर चालक फरार

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस हादसे में मदन सिंह राजपूत घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी राजू कंवर और भाई प्रहलाद सिंह की मौत हो गई. वहीं बेटा भैरों सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे की सूचना मिलने पर सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर में राजपूत हॉस्टल विवाद ने लिया उग्र रूप, आगजनी–तोड़फोड़; गुढ़ा समे त 100 लोगों पर मुक़दमा दर्ज