Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मेजर की पत्नी की मौत; ड्यूटी पर लौट रहे थे

रविवार को हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली निवासी सेना के मेजर विक्रम गुप्ता की पत्नी वैशाली वाजपेई की दुखद मौत हो गई, जबकि उनकी 3 साल की बेटी रिहाना गंभीर रूप से घायल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alwar News

Alwar News: राजस्थान के जिले अलवर से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नौगांवा थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है. रविवार को हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली निवासी सेना के मेजर विक्रम गुप्ता की पत्नी वैशाली वाजपेई की दुखद मौत हो गई, जबकि उनकी 3 साल की बेटी रिहाना गंभीर रूप से घायल हो गई.

छुट्टियां रद्द होने पर परिवार संग रहे थे लौट

जानकारी के अनुसार, मेजर विक्रम गुप्ता, जो दिल्ली के दिलशाद गार्डन के पास रहते हैं, अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टी पर कोटा में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण सेना मुख्यालय से सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं, जिसके बाद मेजर गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली लौट रहे थे.

कार का दरवाजा खुला और पत्नी-बेटी सड़क पर गिर पड़े

बताया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 82 नंबर पुलिया के नजदीक उनकी कार का अचानक टायर फट गया. टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान अचानक कार का दरवाजा खुलने से वैशाली और उनकी बेटी रिहाना सड़क पर जा गिरे.

डॉक्टरों ने पत्नी को किया मृत घोषित

घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद की और दोनों को अलवर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां में डॉक्टरों ने वैशाली को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी बेटी रिहाना की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

Advertisement

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

नौगांवा थाने के हेड कांस्टेबल फजरूद्दीन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है. इस दुखद घटना के बाद मेजर विक्रम गुप्ता के परिवार और सेना में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई इस अप्रत्याशित क्षति से स्तब्ध है.

यह भी पढ़ें: 'आई लव यू, उठ जाओ प्लीज' शहीद जवान को पत्नी ने दी अंतिम विदाई, पाकिस्तानी हमले में गई थी जान

Advertisement
Topics mentioned in this article