Accident In Rajasthan: ट्रेलर और रोडवेज़ बस की भीषण टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत, नेशनल हाइवे- 48 पर लगा लंबा जाम 

Accident In Kotputli: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. हादसे के कारण नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे हटाने के लिए क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया. इसके बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में हरियाणा रोडवेज़ की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Kotputli News: विराटनगर कोटपूतली के पास नेशनल हाइवे 48 पर आंतेला के निकट मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हरियाणा रोडवेज की बस और एक ट्रेलर के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इस हादसे में करीब 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद मौके पर कई एंबुलेंस पहुंचीं और घायलों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

अभी एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है

हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कई यात्रियों को बस के अंदर से निकालने में राहत दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है. अभी एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

साइड से हुआ टकराव

हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. हादसे के कारण नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे हटाने के लिए क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया. इसके बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया. पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा 

शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेलर की तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह टक्कर हुई. हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. प्रशासन घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने में जुटा है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - शर्मनाक! अस्पताल में MRI करवाने से पहले कपड़े चेंज कर रही महिला का गार्ड ने छिपकर बनाया वीडियो, गिरफ़्तार