अजमेर जिले के कायड़ गांव में रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. रावलाल, उनकी पत्नी कांता देवी और 11 वर्षीय बेटा मयंक गगवाना गांव में अपने खेत से कार में घर लौट रहे थे. नेशनल हाईवे-89 पर बीकानेर रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए. घायलों को एंबुलेंस से जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. गेगल थाने के एएसआई मोइनुद्दीन ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
ग्रामीण बोले- सर्विस रोड कब बनेगा?
ग्रामीणों ने बताया कि 5 साल पहले बने इस हाईवे को लेकर सुरक्षा संबंधी कई गंभीर खामियां हैं. शिवजी चौराहे से विश्रामस्थली तक सर्विस रोड नहीं बनने और पुलिया निर्माण अधूरा रहने की वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. सरपंच प्रतिनिधि शिवराज गुर्जर के अनुसार, ग्रामीण पिछले कई सालों से सर्विस लेन और पुलिया की मांग कर रहे हैं, लेकिन NHAI और जिला प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया.
50 से अधिक लोगों की हो चुकी मौत
ग्रामीणों का दावा है कि हाईवे-89 बनने के बाद से अब तक 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई आवारा पशुओं की भी मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अधूरे निर्माण, तेज रफ्तार और अव्यवस्थित ट्रैफिक ने इस मार्ग को ‘मौत का हाईवे' बना दिया है.
ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश
एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में गहरा शोक और आक्रोश है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पोस्टमार्टम होने के बाद तीनों शवों को अजमेर–बीकानेर हाईवे स्थित कायड़ विश्रामस्थली के सामने रखकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. उनकी प्रमुख मांगें, सर्विस रोड का तुरंत निर्माण, अधूरी पुलिया को पूरा करना, हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना और तेज रफ्तार वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण हैं.
हाईवे जाम करने की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन ने अब भी उनकी बात नहीं सुनी, तो वे हाईवे जाम कर आंदोलन तेज करेंगे. लगातार हो रहे हादसों और प्रशासन की अनदेखी से लोगों में नाराजगी चरम पर है और वे मृतक परिवार को न्याय तथा सुरक्षित हाईवे की मांग पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: SI भर्ती 2021 पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, सरकार की अपील पर हो सकता है फैसला