जोधपुर से जयपुर जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल खंड के मध्य गोविंदी मारवाड़ से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण और फुलेरा यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य करवाए जाने के कारण इन यात्री ट्रेनों का आवागमन में संचालन प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि इस रेल मार्ग के दोहरीकरण से ट्रेनें क्रॉसिंग में अटकेगी नहीं जिससे यात्रियों की राह आसान होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जोधपुर रेलवे स्टेशन.
जोधपुर:

Jodhpur Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें. अगर आप जोधपुर की तरफ ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार ट्रेन का टाइम जरूर चैक कर लें, क्योंकि गुरुवार से आगामी 5 दिनों तक जोधपुर के लिए कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.  डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण शुक्रवार से 28 दिसंबर तक जयपुर की ओर जाने और आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इस अवधि में जहां मरुधर एक्सप्रेस शुक्रवार से तथा जोधपुर-जयपुर इंटर सिटी सुपरफास्ट 24 दिसंबर से आवागमन में कुछ ट्रिप रद्द रहेगी. जबकि जोधपुर से चलने वाली कुछ दैनिक और साप्ताहिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी.

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने इस संबंध में बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.


ये ट्रेनें रहेगी रद्द

1. ट्रेन संख्या 12465/12466, भगत की कोठी-इंदौर-भगत की कोठी रणथंभोर एक्सप्रेस भगत की कोठी से 26 दिसंबर तथा इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप.

Advertisement

2. ट्रेन संख्या- 14801/14802,जोधपुर-अजमेर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 26 दिसंबर और इंदौर से 27 दिसंबर को एक ट्रिप.

3. ट्रेन संख्या-14854-64-66/14853/63/65,जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 27 दिसंबर       6 ट्रिप तथा वाराणसी सिटी से 23 से 28 दिसंबर तक 6 ट्रिप. 

Advertisement

4. ट्रेन संख्या -20489/20490,बाड़मेर-मथुरा जंक्शन-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 23,24 व 26 तथा मथुरा जंक्शन से 24,25 व 27 दिसंबर को तीन ट्रिप.  

Advertisement

5 ट्रेन संख्या- 22977/22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर  सुपरफास्ट आवगमन में 24 से 27 दिसंबर तक 4 ट्रिप.

6 ट्रेन संख्या-14813/14814,जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आवागमन में 28 दिसंबर तक पहले से रद्द है.

यात्रियों को अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व 139 रेल सहायता अथवा इंडियन रेलवे की साइट से अपनी ट्रेन की स्थिति का पता करने की सलाह दी है. 

ट्रेनें जो चलेगी परिवर्तित मार्ग से

1. ट्रेन संख्या- 14087/14088,दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 24 से 27 दिसंबर तथा जैसलमेर से 24 से 26 दिसंबर तक आवागमन में रेवाड़ी-रतनगढ़-डेगाना के रास्ते.

2. ट्रेन संख्या- 14645/14646,जैसलमेर-जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस जैसलमेर से 23,25,27 व 28 दिसंबर तथा जम्मूतवी से 23,25 व 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते.

3. ट्रेन संख्या- 14661/14662,बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 व 27 दिसंबर तथा जम्मूतवी से 24 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-रेवाड़ी के रास्ते.

4. ट्रेन संख्या- 15013 ,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जैसलमेर से 27 दिसंबर को जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़ -रेवाड़ी के रास्ते.

5. ट्रेन संख्या- 15631,बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बाड़मेर से डेगाना-रतनगढ़-चुरू-जयपुर के रास्ते.

6. ट्रेन संख्या- 20487/20488,बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 25 दिसंबर को तथा दिल्ली से 26 दिसंबर को आवागमन में डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी के रास्ते.

7. ट्रेन संख्या- 20843/20844,बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 व 26 दिसंबर तथा भगत की कोठी से 23 दिसंबर को आवागमन में जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना के रास्ते.

8. ट्रेन संख्या- 22674,मनारगुड़ी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 दिसंबर को जयपुर-रींगस-सीकर-चुरू-डेगाना के रास्ते.

यह ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द

इस दौरान ट्रेन 19719/19720, जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से 21 से 28 दिसंबर और सूरतगढ़ से 27 दिसंबर तक आवागमन में जयपुर से बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें - 
यात्री कृपया ध्यान दें! भोपाल, हैदराबाद, हिसार जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव