करोड़पति निकला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर, 3 जिलों में मिलीं 15 से ज्यादा आलीशान प्रॉपर्टी, ACB ने कसा शिकंजा

Rajasthan ACB Action: अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी परिवहन निरीक्षक के पास 3 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां पाई गई है जो उसकी घोषित आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परिवहन निरीक्षक की 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी उजागर हुई हैं.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन निरीक्षक सुजाना राम चौधरी (Transport Inspector Sujana Ram Choudhary) के खिलाफ शिकंजा कसा है. सिरोही (Sirohi) समेत कई जिलों में निरीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ACB की जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने अपनी वैध आय से 201% ज्यादा संपत्ति अर्जित की है.

3.5 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी पकड़ी गई

ACB की टीमें शुक्रवार सुबह सिरोही, जोधपुर, जालोर, माउंट आबू और भीनमाल में निरीक्षक सुजाना राम चौधरी के ठिकानों पर एक साथ पहुंचीं. अब तक की जांच में 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी का पता चला है. जांच में सामने आया है कि आरोपी अधिकारी के पास करीब 3 करोड़ 45 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियां हैं. उसके जोधपुर में दो आलीशान मकान, माउंट आबू और सिरोही में प्लॉट और दुकानें हैं. सिरोही RTO कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

7 बैंकों में खाता और 12 लाख नकद मिले

ACB के ASP खींव सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी के बैंक खातों की जांच से भी कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. 7 अलग-अलग बैंकों में करोड़ों का लेन-देन और 12 लाख रुपये से ज्यादा का बैलेंस मिला है. ACB की गोपनीय जांच में सामने आया कि राजकीय सेवा में रहते हुए आरोपी अधिकारी ने करीब 2 करोड़ 55 लाख रुपये की आय अर्जित की, जबकि उसके पास 3 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां पाई गईं. यह उसकी घोषित आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है.

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर RTO नाकों की चेकिंग तेज

ACB ने सिरोही, जालोर और माउंट आबू से लगे राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के सभी आरटीओ नाकों पर निगरानी बढ़ा दी है. आरटीओ टीमों से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों और लेन-देन की भी जांच की जा रही है. ACB के अनुसार, मामला अभी प्रारंभिक जांच के स्तर पर है. दस्तावेजों और संपत्तियों के सत्यापन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Jhalawar School Collapse: 'VVIP मूवमेंट से पहले सड़के बनीं, पंखे-कुर्सियां साफ हुईं', सांसद ने शेयर किया VIDEO

यह VIDEO भी देखें