Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान देवली उनियाड़ा में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि एक माननीय नेता ने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया जो अनुचित ही नहीं एक अपराध है. इस तरह की घटना सार्वजनिक रूप से होना समाज के लिए भी सही नहीं है. लेकिन अब यह थप्पड़कांड चर्चाओं में है. जबकि राजस्थान में और भी थप्पड़कांड अब सामने आ रहे हैं. नया मामला सवाई माधोपुर से हैं. जहां एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया.
दरअसल, सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर पुलिस थाने में रविवार (17 नवंबर) देर शाम थाने के दो हेड-कांस्टेबल के बीच आपस में विवाद हो गया . दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक हेड कांस्टेबल ने दूसरे हेड कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया.
एसपी ने नहीं किया कोई एक्शन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेड कांस्टेबल राकेश कुमार के द्वारा मलारना डूंगर पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे पुलिस थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद थाना अधिकारी संपत सिंह ने दोनों की सुलह करवाकर मामला शांत करवाया. लेकिन घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई, परंतु घटना को लेकर फिलहाल जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
थाने में क्यों हुआ थप्पड़कांड
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मलारना डूंगर थाने के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार भाडौती पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी के रूप में कार्यरत है . वहीं हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह मलारना डूंगर पुलिस थाने में थाना एचएम के पद पर कार्यरत है. रविवार देर शाम हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मलारना डुंगर पुलिस थाने पहुंचकर थाना अधिकारी से छुट्टी ले रहे थे . इसी दरमियान हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह और हेड कांस्टेबल राकेश के बीच छुट्टी की बात को लेकर आपस में विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हेड कांस्टेबल राकेश कुमार के ने हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह को थप्पड़ जड़ दिया .
घटना के बाद पुलिस थाने में अफरा तफरी मच गई . हालांकि घटना को लेकर पुलिस के किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है , बहरहाल दोनों के बीच थाना अधिकारी संपत सिंह द्वारा सुलह कराने की जानकारी मिल रही है.
यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा के बाद एमपी में भी हो गया थप्पड़कांड, महिला इंस्पेक्टर का वीडियो हो रहा वायरल