Pratapgarh Trolley Overturned: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक विवाह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारात से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रॉली में 25 से ज्यादा व्यक्ति सवार थे, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है.
हादसे के वक्त ट्राली में 25 लोग थे सवार
कोटडी थाने के जांच अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि डोरान खेड़ा निवासी रमेश मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसके लड़के की बारात लेकर वह ट्रैक्टर ट्राली से मानपुर कानगढ गांव जा रहे थे. ट्राली में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं सहित 25 से ज्यादा व्यक्ति सवार थे. मोबखेड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई, जिससे ट्राली में सवार राहुल और शारदा उसके नीचे दब गए और अन्य को मामूली चोटे आई.
गांव में फैली शोक की लहर
दोनों घायलों को तुरंत निजी वाहन से प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. शारदा का उपचार फिलहाल जारी है. सूचना पर कोटडी थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया, फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलने पर मानपुर कानगढ़ गांव में भी शोक की लहर फैल गई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: सरपंच के घर एसिड से बन रहा था जानलेवा दूध, 2600 लीटर मिलावटी दूध के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार