अमायरा की मौत के 12 दिन... ठोस कार्रवाई के नाम पर शून्य, माता-पिता ने कहा- नहीं मिला कोई स्पष्ट जवाब

छात्रा अमायरा की मौत को 12 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है. अमायरा के माता-पिता का कहना है कि जांच की रफ्तार बेहद धीमी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amyra Neerja Modi School Case

Amyra Neerja Modi School Case: जयपुर में मशहूर और नामी नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा अमायरा की मौत को 12 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है. अमायरा के माता-पिता का कहना है कि जांच की रफ्तार बेहद धीमी है और अब तक स्कूल प्रशासन या जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. परिजनों ने जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग दोहराई है.

इसी बीच, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डॉ. मधुलिका और दीप्ति बहल ने की. इस बैठक में शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग और प्रशासन से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, डीसीपी राजर्षि राज, एसीपी आदित्य काकड़े, मानसरोवर थाना CI लखन खटाना और जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

जांच से संतुष्ट नहीं परिजन

बैठक के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की प्रतिनिधि दीप्ति बहल ने कहा कि जो  भी होगा बच्चों के हित में होगा, इस पूरे मामले को लेकर अभी कुछ कह नहीं सकते हैं. हमने परिजनों से भी बात की है उन्होंने भी अपना पक्ष रखा है. एनडीटीवी ने जब सवाल किया कि क्या आप जांच से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं.

गौरतलब है कि बैठक से पहले आयोग की टीम ने अमायरा के परिजनों से मुलाकात की और उनका पक्ष सुना. इसके बाद टीम ने नीरजा मोदी स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल प्रशासन से विस्तृत जानकारी मांगी. अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन के बयान भी दर्ज किए और घटनास्थल की परिस्थितियों का जायजा लिया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, आयोग जल्द ही इस पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजेगा. फिलहाल, परिजन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जांच की गति तेज होगी और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः गुटखा थूकने के लिए बस की खिड़की से निकाला सिर, वैन की टक्कर से उखड़ गई गर्दन; मौके पर मौत

Advertisement