सोशल मीडिया X डाउन होने से परेशान हुए यूजर्स, एक घंटे बाद वापस हुआ शुरू

क्लाउडफेयर में गड़बड़ी आने से कई प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर हो गए थे बंद, यूजर्स को काफी दिक्कत का करना पड़ा. लेकिन अब सब ठीक हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Twitter Social media X Down: सोशल मीडिया का मशहूर प्लेटफॉर्म एक्स (X Down) अचानक से डाउन होने के बाद फिर से शुरू हो गया है. यह भारत समय अलग-अलग देशों में डाउन हो गया था. इस वजह से एक्स यूजर्स काफी परेशान हुई. वहीं एक्स की ओर से किसी तरह की आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं चैट जीपीटी के भी डाउन होने की सूचना सामने आई. लेकिन कुछ समय बाद ही चैट जीपीटी का काम सही हो गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि कई प्लेटफॉर्म डाउन है. क्योंकि Cloudflare  में दिक्कत आ रही थी.

यूजर्स एक्स को न ही ब्राउजर पर इस्तेमाल कर पा रहे थे और न ही ऐप पर काम कर रहा था. अचानक हुए डाउनटाइम के कारण लोगों को सोशल मीडिया X इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि अब यह फिर से शुरू हो गया है.

शाम 6.15 बजे से X समेत कई प्लेटफॉर्म है डाउन

यूजर्स के मुताबिक शाम 6.15 बजे के बाद से एक्स अचानक से डाउन हो गया. हालांकि यूजर्स को लगा को उनके इंटरनेट में दिक्कत आ रही है. लेकिन बाद में पता चला की एक्स का ऐप और ब्राउजर दोनों ही जगहों पर काम नहीं कर रहा था. यूजर्स के मुताबिक Canva, Spotify, Gemini जैसे प्लेटफॉर्म भी काम नहीं कर रहे थे.

क्लाउडफेयर की दिक्कत से हुई गड़बड़

बताया जा रहा है कि साइबर सुरक्षा कंपनी क्लाउडफेयर में भारी दिक्कत देखने को को मिल. जिससे ओपनएआई, जेमिनी, पेप्लेक्सिटी, उबर और कैनवा सहित कई प्लेटफॉर्म प्रभावित हुई. क्लाउडफेयर के दुनिया भर में सर्वर हैं और यह कई लोकप्रिय वेबसाइटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सेवाएं प्रदान करता है. अब क्लाउडफेयर शुरू होने से सभी प्लेटफॉर्म फिर से काम करने लगे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "हाईजैक हुआ बिहार चुनाव", अशोक गहलोत बोले- सरकार से मिला है इलेक्शन कमीशन

    Topics mentioned in this article