राजस्तान के सीकर जिले में बुधवार, 1 अक्टूबर की शाम को एक नंदी की बेरहमी से मार डालने के मामले में कार्रवाई गई है. सीकर के नेछवा इलाके में एक विवाह समारोह के दौरा एक नंदी चला आया था. इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उसे बोलेरो से कुचलकर मार डाला. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया जो वायरल होते ही हंगामा हो गया और इलाके के लोगों ने देर रात थाने पर आक्रोश जताते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
नाइटी में निकाला आरोपियों का जुलूस
इसके अगले दिन आज, 2 अक्टूबर को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इन दोनों लोगों के सिर मुंडवाए गए और महिलाओं के वस्त्र पहनाए गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को नाइटी पहनाया और इसके बाद रास्ते से उनका जुलूस निकाला गया. इस दौरान आरोपियों ने हाथ जोड़े हुए थे. वहां आस-पास बड़ी संख्या में भीड़ जमा थी जो इस जुलूस में साथ चलती रही. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की हुई थी.
सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने उस बोलेरो गाड़ी को भी ज़ब्त कर लिया है जिससे नंदी को बार-बार टक्कर मारकर कुचलकर मार डाला गया था. आरोपी प्रेमचंद बावरी ने इसी बोलेरो से नंदी को तब तक टक्कर मारी जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.
स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी नाराज़गी के बाद गड़ोदा शिवमठ धाम के महंत महावीर जति महाराज ने इस संबंध में नेछवा थाने में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. घटना के बाद गौसेवकों और महंत महावीर जति ने देर शाम थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
ये भी पढ़ें-: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! सरिस्का में 3 महीने बाद फिर से खुली जंगल सफारी, ऑनलाइन बुकिंग सुविधा चालू