विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2024

Bharatpur: ससुराल छोड़कर मायके रह रही थी दो विवाहिताएं, खुला राज तो ससुराल वाले रह गए हक्के-बक्के!

ग्रामीणोें के मुताबिक मायके में रह रहीं दोनों विवाहिता गांव में ही किसी और के साथ रिलेशन में हैं इसलिए वो अब ससुराल नहीं जाना चाहती हैं, जैसे ही यह बात ससुराल वालों को पता चला, ससुराल वाले नाराज हो गए. खटोला गांव के लोगों पर दोनों विवाहिताओं को जबरन गांव में रोकने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पूरे गांव को खत्म करने की धमकी दी है. 

Bharatpur: ससुराल छोड़कर मायके रह रही थी दो विवाहिताएं, खुला राज तो ससुराल वाले रह गए हक्के-बक्के!
विवाहित महिलाएं

भरतपुर जिले में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां ससुराल को छोड़कर किसी और के साथ रिलेशनशिप में रह रहीं महिलाओं को लेकर ससुराल पक्ष ने विवाहित के पूरे गांव को खत्म करने की धमकी दे दी. आपे से बाहर हुए आक्रोशित ससुराल वालों विवाहिता को जबरन रोकने का आरोप लगाते हुए पूरे गांव को जलाने की धमकी दी है.

ससुराल वालों की धमकी से डरकर दोनों विवाहिता महिलाएं आईजी के पास न्याय की गुहार करती हुईं आईजी राहुल प्रकाश के पास पहुंच गई. आईजी ने एसपी मृदुल कच्छावा को जांच सौंपकर जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं.

मामला बयाना उपखंड स्थित गांव खटोला गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि करौली जिले के थाना बालघाट क्षेत्र के अजीज कटारा गांव निवासी वचन सिंह पुत्र रामकिशोर की दो बेटियां भूराबाई ओर मीरा बाई की शादी 30 जून 2020 को गांव चांदन गांव में एक ही परिवार के दो लड़कों से हुई थी. शादी के दो साल एक विवाद होने के चलते दोनों विवाहित महिलाओं ने ससुराल छोड़ दिया और मायके में रहने लगी.

ग्रामीणोें के मुताबिक मायके में रह रहीं दोनों विवाहिता गांव में ही किसी और के साथ रिलेशन में हैं इसलिए वो अब ससुराल नहीं जाना चाहती हैं, जैसे ही यह बात ससुराल वालों को पता चला, ससुराल वाले नाराज हो गए. खटोला गांव के लोगों पर दोनों विवाहिताओं को जबरन गांव में रोकने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पूरे गांव को खत्म करने की धमकी दी है. 

दोनों विवाहित महिलाओं के पिता वचन सिंह ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों की शादी 30 जून 2020 को करौली जिले के गांव चांदन गांव में हुई थी. शादी के दो साल बाद 2022 में दोनों विवाहिताओं का ससुराल वालो से किसी बात को लेकर के विवाद हो गया और उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मायके में रह रही हैं. पिता ने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है..

बताया जाता है दोनों विवाहिताएं किसी और के साथ रिलेशनशिप की खबर से खार खाए ससुराल वाले अब पूरे गांव को धमका रहे है. जबकि मायका पक्ष ने जबरन दोनों विवाहिताओं को गांव में रखने के आरोप को झूठा करार दिया है. ससुराल वालों की धमकी से घबराई दोनों विवाहिताएं सुरक्षा के लिए आईजी से मिली. आईजी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें-नहाने गई थी विवाहिता बाथरूम में मिली बेहोश, अस्पताल में डाक्टर ने मृत घोषित किया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close