Udaipur Food Poisoning Case: उदयपुर में बीते रविवार को खाना खाने के बाद अचानक 140 लोगों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया. इससे इलाके में लोगों में हड़कंप मच गया. सभी बिमारों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के ओसवाल भवन मुखर्जी चौक की है जहां तैलिक साहू समाज ने सामूहिक विवाह समारोह के दौरान सामुदायकित भोज का आयोजन किया था. जिसमें खाना खाने के बाद अचानक 140 से ज्यादा लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
सामूहिक विवाह में खाना खाने से हुई तबियत खराब
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बताया कि वसंत पंचमी पर तैलिक साहू समाज पंच महासभा द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. दोपहर में लोगों ने खाना खाया और देर रात तक उनमें से कुछ को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. घटना के बारे में लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि दोपहर 1 से 3 बजे के बीच जिसने भी खाना खाया उसे अचानक उल्टी, दस्त और सीने में जलन होने लगी. जिसके चलते उन्हें तुरंत जिले के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
140 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती
हॉस्पिटल के अधीक्षक आर एल सुमन ने बताया कि फूड पॉइजनिंग से प्रभावित लोगों में ज्यादातर महिलाएं, कुछ बच्चे और पुरुष हैं. इन सभी को इमरजेंसी में भर्ती किया गया. इसके लिए उन्होंने तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचित करते हुए मरीजों को तुरंत उचित देना शुरू किया. इनमें से फिलहाल कुछ को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है और बाकी मरीजों को सामान्य वार्ड में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उन पर लगातार नजर रख रही है.
बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर जमा हुए लोग
बता दें कि सामूहिक विवाह में फूड पॉइजनिंग की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए. प्रशासन और सामूहिक भोज के आयोजक भी चिंतित हो गए. लेकिन इलाज के बाद लोगों की तबीयत में सुधार होने पर सभी ने राहत की सांस ली.