उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या, पहले धारदार हथियार से किया हमला; फिर घाव पर मिर्ची डाल तड़पाया

ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मृतक की पत्नी को नौकरी और परिजन को मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस और प्रशाशन से वार्ता सफल नहीं हुई तो मावली विधायक पुष्कर डांगी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी मोर्चरी पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का शव उदयपुर सागर झील के किनारे मिला है. जानकारी के मुताबिक, पहले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. इसके बाद घाव पर मिर्ची डालकर तड़पाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर युवक की पत्नी को नौकरी देने और मुआवजे की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भूपाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. 

छोटा गुड़ा का रहने वाला युवक

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान कुराबड़ थाना क्षेत्र के छोटा गुड़ा निवासी शंकर डांगी के रूप में हुई. उसका शव प्रताप नगर थाना क्षेत्र के उदय सागर झील के समीप गार्डन में सुबह शव मिला. युवक के सिर पर गंभीर घाव के निशान नजर आए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. फिर घाव पर मिर्ची डालकर तड़पाया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. उधर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग भूपाल अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. 

Advertisement

मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग

ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मृतक की पत्नी को नौकरी और परिजन को मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस और प्रशाशन से वार्ता सफल नहीं हुई तो मावली विधायक पुष्कर डांगी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी मोर्चरी पहुंचे. प्रशासन से बातचीत के बाद पत्नी को संविदा पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

कोटपूतली: घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख, सदमे से मकान मालिक की भी मौत

बूंदी की तेल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, टीन शेड के नीचे दबे 5 मजदूर; रेस्क्यू जारी

Rajasthan: जेल में था पति, भाभी को हो गया पड़ोसी से प्यार, देवर ने टोका तो डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट