Udaipur Accident: उदयपुर के खेरवाड़ा में कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. कार सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 5 लोग घायल हो गए. युवक का शव कार में ही फंस गया. उसे क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. घटना बीती रात की है, जब खांडी ओबरी टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद युवक ने टोल कटवाने के लिए कार रोकी थी. पीछे से ट्रोला तेज रफ्तार में आ रहा था और टक्कर मार दी. कार में सवार 5 व्यक्ति सीकर और एक अन्य कोटपूतली का बताया जा रहा है.
आगे ट्रक और पीछे ट्रेलर में फंस गई कार
पीछे से ट्रेलर की टक्कर और आगे खड़ ट्रक के बीच में आने से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. इसके चलते सभी कार सवार फंस गए. हादसे में गुलाब पुत्र नवलराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रमेश, सुरेश, जयराम सेन, राहुल गुर्जर और इंद्राज गुर्जर को चोटें आई.
गुजरात में काम करते हैं युवक
खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को खेरवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया. लेकिन घायलों की हालत काफी नाजुक है, ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग गुजरात के भावनगर में टाइल्स का काम करते थे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Big Breaking: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द, राजस्थान हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला