Rajasthan: उदयपुर में ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने जमकर की भजनलाल सरकार की तारीफ; बोले- ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहा बेहतरीन काम

Rajasthan: उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

Rajasthan News: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. राजस्थान में भी ऐतिहासिक इमारतों से लेकर हर जिले में लोग तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए. इस बार 10 साल बाद उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया.

भजनलाल सरकार की जमकर की तारीफ

गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण समारोह में राज्यपाल ने सबसे पहले मार्च पास्ट की सलामी ली. इसमें राजस्थान और गुजरात पुलिस की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई मंत्री और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अपने संबोधन में भजनलाल सरकार की तारीफ की. अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब को याद किया. आगे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिस पर हमें गर्व है.

Advertisement

ऊर्जा के क्षेत्र में हुआ बेहतरीन काम

राज्यपाल ने कहा कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान को भी जल समझौते पर केंद्र से बराबर सहयोग मिल रहा है. साथ ही भजनलाल सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है, जिसमें रिफाइनरी का निर्माण काफी अहम है. रिफाइनरी परियोजना का 83 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. राजस्थान में सड़कों के विकास पर भी काम किया जा रहा है, ताकि लोगों का सफर आसान हो.

Advertisement

राज्यपाल ने किया सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया. साथ ही सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत संधू, डॉ. मंजू विजय और राजेंद्र सिंह को योग्यता प्रमाण पत्र सौंपा.

Advertisement