Udaipur-Agra Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से बूंदी में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. यह मामला बूंदी रेलवे स्टेशन के पास चित्तौड़- उदयपुर रेलवे ट्रैक से जुड़ा है. जहां ट्रैक पर 4 फीट लंबी लोहे की रॉड रखी हुई थी. कुछ देर बाद इसी ट्रैक पर उदयपुर-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur-Agra Vande Bharat Express) पहुंची. तभी ट्रेन में मौजूद लोको पायलट को रॉड नजर आई तो उसने तुरंत ब्रेक लगा दिए. इसके बाद रेलवे ट्रैक पर रखे हुए लोहे के रोड़ की जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को भी दी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर बूंदी रेलवे स्टेशन से RPF पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा ओर रेलवे ट्रैक से लोहे के सरिए को हटाया गया. बता दें कि यह ट्रेन एक हफ्ते में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है. जबकि उदयपुर से जयपुर के बीच भी शुक्रवार, रविवार और बुधवार को इस ट्रेन का संचालन हो रहा है.
करीब 10 मिनट तक रूकी रही ट्रेन
दरअसल, उदयपुर-आगरा वंदेभारत एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक बूंदी स्टेशन से होकर गुजरती है. जानकारी मिली की सुबह करीब 9:20 बजे इसी ट्रैक पर बदमाशों ने 3-4 फीट लंबा लोहे की रॉड रख दी है. करीब 10 मिनट तक वंदे भारत ट्रेन घटनास्थल पर रुकी रही. जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. बता दें कि उदयपुर-आगरा कैंट रूट पर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत इसी साल 2 सितंबर को हुई थी.
रेलवे प्रशासन ने जारी किया बयान
इस मामले में रेलवे प्रशासन ने बयान जारी करते हुए बताया कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. बूंदी आरपीएफ पुलिस के इंचार्ज इस पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, केवल सरिया ही था. यह रेलवे ट्रैक के शिफ्टिंग में काम में लिया जाता है. घटनास्थल के आसपास कोई आबादी भी नहीं है, जिससे किसी पर अंदेशा जताया जा सके. साथ ही रेलवे ट्रैक के आसपास खेत मौजूद है और कोई बस्ती नहीं है. संभावना है कि मालगाड़ियों के वाइब्रेशन से यह रॉड ट्रैक से हट गई हो.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में भीषण हादसा, घने कोहरे की वजह से ट्रक से भिड़ंत; रोडवेज बस के उड़ गए परखच्चे