Udaipur: कॉलेज बस को धक्का लगाते नजर आए बीजेपी विधायक, अंडरपास में जलभराव से हुई परेशानी

Rajasthan News: उदयपुर में अंडरपास के नीचे जलभराव होने के चलते कॉलेज बस फंस गई. इसमें 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP MLA pushed college bus: राजस्थान में भारी बारिश के चलते जगह-जगह से जलभराव की तस्वीर सामने आ रही हैं. उदयपुर में बारिश की ऐसी तस्वीर आई है, जब कॉलेज बस को विधायक धक्का लगाते नजर आए. उनके साथ वहां मौजूद कई लोगों ने बस को धक्का लगाया. यह मामला शहर के पास एकलिंगपुरा अंडरपास ब्रिज का है. 30 से ज्यादा कॉलेज स्टूडेंट से सवार बस एकलिंगपुरा की तरफ जा रही थी. वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. उदयपुर में सुबह से बारिश जारी है, इसी बीच ब्रिज के नीचे स्कूल बस फंस गई. 

बस को फंसा देखा तो गाड़ी से उतरे विधायक 

अंडरपास ब्रिज के नीचे पानी इकट्ठा था और बस फंस गई. उस समय मौके पर कोई नहीं था. इसी रास्ते से उदयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा भी गुजर रहे थे. गाड़ी को फंसा देख विधायक गाड़ी से उतरे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बस को धक्का लगाने लगे. उनकी इस कोशिश के बाद बस भी बाहर निकल गई. 

सुबह से जारी है बारिश का दौर

उदयपुर में आज सुबह से ही मध्यम बारिश का दौर जारी है. बीते कुछ दिनों से बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सवीना सब्जी मंडी समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इससे किसानों और व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो गया है. वहीं, जिले के गोगुन्दा में भी भारी बारिश के चलते कई पुलिया के ऊपर से पानी चल रहा है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज को बड़ी सौगात, 12 सुपर लग्जरी समेत 172 नई बसों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी

Advertisement