Udaipur: उदयपुर में डांस बार को बम से उड़ाने की धमकी, देर रात भेजा गया मेल; टूरिस्ट सिटी में मचा हड़कंप

Bomb Threat: देर रात भेजे गए मेल में सुबह के वक्त क्लब में ब्लास्ट करने की धमकी दी गई. मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur's Dance Bar Artist Club House receives bomb threat: देशभर में अलग-अलग संस्थान और हवाई अड्डे में बम की धमकी भरे मेल के बाद उदयपुर भी इसकी जद में आ गया है. उदयपुर (Udaipur) के आर्टिस्ट हाउस क्लब को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है. क्लब के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया है. देर रात भेजे गए मेल में सुबह के वक्त क्लब में ब्लास्ट करने की धमकी दी गई. मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. धमकी भरे मेल के बाद हड़कंप में मच गया. 

फिलहाल नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज

इसकी सूचना के मिलने के बाद पुलिस में हलचल मच गई. मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंची. जानकारी के अनुसार, रात करीब 2.45 बजे आर्टिस्ट हाउस की मेल आईडी पर एक मेल आया. इस मेल में सुबह 9.30 बजे बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद आर्टिस्ट हाउस के मैनेजमेंट ने पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल अब तक ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु सामने नहीं आई हैं. शहर के एडिशनल एसपी उमेश ने बताया कि जिस प्रकार से अलग-अलग जगहों पर मेल आए थे, उसी तरह यह मेल भी भेजा गया है. उदयपुर में अन्य जगहों पर भी मेल किए हैं. अभी तक कही कुछ नहीं मिला है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement

व्यस्त क्षेत्र में ब्लास्ट की धमकी से हिल गया शहर

आर्टिस्ट हाउस के मालिक दीपक मेवाड़ा ने बताया कि मेल में शहर की 5 प्रॉपर्टी में बम प्लांट होने की बात लिखी गई हैं. इसमें एक व्यक्ति का नाम भी लिखा हुआ हैं. मेल का स्क्रीन शॉट पुलिस को दे दिया गया हैं. 

Advertisement

बता दें कि आर्टिस्ट हाउस उदयपुर शहर के बीच सूरजपोल चौराहे के पास मौजूद है. यह एक डांस बार हैं, जहां कई युवक-युवतियां पहुंचते हैं. टूरिस्ट सिटी के क्लब में पर्यटकों का भी आना-जाना लगा रहता हैं. शहर के बीचों-बीच व्यस्त क्षेत्र में बम ब्लास्ट की धमकी से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'माफी मंगवाई और पैर छूने को कहा, फिर मारा चांटा', थप्पड़कांड का एक और वीडियो वायरल!