Rajasthan News: बीते कुछ समय हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है. कभी कोई नाचते-नाचते अचानक गिरता है और मौत हो जा रही है, तो कभी कोई चलते फिरते जान गंवा रहा है. युवा हों या बुजुर्ग, साइलेंट अटैक की चपेट में हर कोई आ रही है. आए दिन ऐसी दिल दहलाने वाली खबरें और वीडियो न सिर्फ परिवार को सदमे डाल रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नई बहस छेड़ दी है. एक के बाद एक हार्टअटैक से होने वाली मौत के बीच राजस्थान के उदयपुर से एक घटना सामने आई है, जहां पर एक फैक्ट्री में काम करते समय अचानक गिरा और उसकी जान चली गई है.
मंगलवार की है घटना
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में काम कर रहे शख्स की अचानक से गिरकर मौत की घटना उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र की है. यहां पर ढावा रोड स्थित मेवाड़ पॉलिटेक्स फैक्ट्री में मंगलवार को काम करते समय कुंडई निवासी उदयलाल प्रजापत हार्ट अटैक आया और वह सिर के बल वहीं गिर गया.
तुरन्त उनके साथ काम करने वाले वर्कर्स उठाए और अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फैक्ट्री में काम करते समय उदयलाल प्रजापत के अचानक से गिरकर मौत की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
बुधवार को इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, वीडियो में हाईड्रोलिक क्रेन के जरिए बंडल को उठाया जा रहा है. बंडल को उठाने के लिए दोनों तरफ वर्कर्स क्रेन में फंसाने की कोशिश करते हैं. एक तरफ उदयलाल प्रजापत होता है और अचानक से वह जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद मौके पर कई सारे वर्कर्स इकट्ठा हो गए.
हालांकि, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उदयलाल को मृत घोषित कर दिया. बुधवार को मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. परिजनों ने समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए. मौके पर हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढे़ं-