Rajasthan: किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, गधों को खिलाए गुलाब जामुन तो यूरिया बैग की फोटो पर पहनाई माला; वीडियो वायरल

उदयपुर में यूरिया की कमी को लेकर किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ऑफिस के बाहर गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गधों को गुलाब जामुन खिलाते हुए किसान
NDTV

Farmer Unique protest in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में यूरिया की कमी को लेकर किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ऑफिस के बाहर गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. साथ ही, यूरिया खाद के बैग को मरा हुआ मानकर उसकी तस्वीरों पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई.

यूरिया की कमी के कारण किया विरोध

इस अनोखे विरोध के बारे में किसान नेता विष्णु पटेल ने कहा कि यह जिले में यूरिया की कमी के कारण किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस समय फसलों को खाद की बहुत जरूरत है लेकिन किसानों को वह नहीं मिल रही है. अधिकारियों की मिलीभगत से ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. जिन्हें खाद मिलनी चाहिए, उन्हें देने के बजाय अधिकारी कालाबाजारी करके गुलाब जामुन खा रहे हैं.

कृषि अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इस विरोध प्रदर्शन के बाद किसानों ने बाद में कृषि अधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी दिया और जिसमें उन्होंने अपनी मांगें रखीं. किसानों ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन में अपनाी जरूरत के हिसाब से समय पर खाद मिलने की मांग रखी है. जिससे फसलें बर्बाद होने से बच जाएं. बता दें कि राज्य के साथ-साथ उदयपुर में भी खाद की कमी देखी गई. यहां भी किसान लंबी लाइनों में खड़े रहे लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली.

पुलिस से हुई किसानों की बहस

गधों को गुलाब जामुन खिलाते समय पुलिसवाले ने गधों को हटा दिया. इस वजह से किसानों से उनकी बहस हो गई. पुलिस ने कहा कि आप जानवरों पर अत्याचार कर रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भी उनका विरोध जारी रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: शावक को मुंह में दबाएं बाघिन सुल्ताना की सैर, बेखौफ अंदाज ने उड़ाए पर्यटकों के होश , देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  दौसा में युवकों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, 3 घंटे से मोबाइल टावर पर चढ़े; प्रशासन के फूले हाथ-पांव!
 

Advertisement

Topics mentioned in this article