उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर को अस्पताल में ही बम से उड़ाने की धमकी, कहा- हम केवल 700 मीटर दूर हैं

अमित जानी का दावा है कि उदयपुर में पहले कन्हैया लाल की हत्या पाकिस्तान से जुड़े कट्टरपंथियों ने की थी और अब फिर से उसी तरह की धमकियां दी जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Amit Jani

Udaipur Files Producer Bomb Threat : उदयपुर में सोशल मीडिया पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. फिल्म द उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद शाहिद नामक युवक को हिरासत में लिया है. आरोप है कि शाहिद ने फेसबुक पर अनुचित टिप्पणी की थी. मामला यहीं नहीं थमा अस्पताल में भर्ती अमित जानी को टिफिन बम भेजने की धमकी भी मिली है. धमकी देने वाले का नाम शाहिद बताया जा रहा है, जबकि उसका समर्थन एक बांग्लादेशी हमाद ने किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

एक शख्स पुलिस हिरासत में

उदयपुर में सोशल मीडिया से उपजा विवाद अब कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता तक पहुंच चुका है. फिल्म द उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सूरजपोल क्षेत्र निवासी मोहम्मद शाहिद नामक युवक ने फेसबुक पर उनकी फिल्म और निजी जीवन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. शाहिद फ्लेक्स प्रिंटिंग का काम करता है और शुरुआती जांच में उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

Advertisement

बस 700 मीटर दूर हैं

हालांकि मामला तब और गंभीर हो गया जब अस्पताल में भर्ती अमित जानी को एक और धमकी मिली. उनका कहना है कि किसी ने उन्हें संदेश भेजा कि “हम 700 मीटर दूर हैं और आपको टिफिन भेजेंगे.” जानी का आरोप है कि यह टिफिन बम की धमकी थी. इतना ही नहीं, एक बांग्लादेशी व्यक्ति हमाद ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर यह तक कहा कि टिफिन महंगा है, इसके बजाय चाकू भेजा जाए. 

Advertisement

अमित जानी का दावा है कि उदयपुर में पहले कन्हैया लाल की हत्या पाकिस्तान से जुड़े कट्टरपंथियों ने की थी और अब फिर से उसी तरह की धमकियां दी जा रही हैं. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि फिलहाल शाहिद से पूछताछ चल रही है और यह जांच की जा रही है कि उसके इरादे सिर्फ टिप्पणी तक सीमित थे या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है. पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है, खासकर तब जब धमकियों में अंतरराष्ट्रीय लिंक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी कनेक्शन के आरोप सामने आ रहे हैं. फिल्म द उदयपुर फाइल्स पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है और अब इस विवाद ने पूरे शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है.

Advertisement

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान निकाय चुनाव पर आमने-सामने भजनलाल सरकार और चुनाव आयोग, सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन पर अड़ी