Udaipur Files: पिता कन्हैयालाल की तस्वीर लेकर 'उदयपुर फाइल्स' मूवी देखने पहुंचे दोनों बेटे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में 2022 में हुई कन्हैया लाल टेलर की हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 8 अगस्त को रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले राजस्थान के कई सिनेमाघरों में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिता की फोटो के साथ दोनों बेटे

Udaipur Files Realease: साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल टेलर की हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 8 अगस्त यानी आज (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. निर्माता अमित जानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज को लेकर पिछले कुछ समय से कई मुश्किलें आ रही थीं, जिससे परिवार में निराशा का माहौल था. लेकिन हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी. जिसके बाद राज्य के सिनेमाघरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

कन्हैयालाल के दोनों बेटे सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे

उदयपुर में फिल्म की रिलीज को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं. साथ ही, अपने पिता की हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' देखने के लिए कन्हैयालाल के दोनों बेटे उनकी तस्वीर लेकर थिएटर पहुंचे.दिवंगत कन्हैयालाल की तस्वीर थिएटर के अंदर एक खाली सीट पर रखी गई और दोनों बेटों ने उस पर माल्यार्पण किया. इससे पहले, कल (गुरुवार) फिल्म रिलीज होने से पहले कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने कहा था, "इस फिल्म में हमारे परिवार का दर्द दिखाया गया है कि कैसे मेरे पिता की हत्या हुई. पूरे देश को यह कहानी देखनी चाहिए. हम जो लड़ाई लड़ रहे थे, वह हमने जीत ली है। यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई दिखाती है, यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है."

Advertisement

उदयपुर फाइल्स का पोस्टर
Photo Credit: NDTV

न्याय मिलने में कितना समय लगेगा पता नहीं- यश साहू

यश साहू ने न्याय मिलने में हो रही देरी पर भी अपनी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मेरे पिता का मामला आज भी वैसा ही है, जैसा तीन साल पहले था. उनके हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिली है. हमें नहीं पता कि हमें न्याय मिलने में कितना समय लगेगा."

Advertisement

विजय राज की मुख्य भूमिका

‘उदयपुर फाइल्स' में विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को 55 कट्स के साथ रिलीज करने की इजाजत मिली थी. यह साल 2022 में हुई एक हत्याकांड पर आधारित है जिसने पूरे देश को झकझोर के रख  दिया था. फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की और फिर उसे उसकी दुकान में ही बेरहमी से मार दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Udaipur Files: 8 अगस्त को 55 कट्स के साथ रिलीज होगी फिल्म, कन्हैया लाल के बेटे ने कहा- अब पूरा देश जानेगा सच