Udaipur Fire: उदयपुर के बापू बाजार स्थित शोरूम में लगी भीषण आग, टॉप फ्लोर पर रहता है परिवार; पुलिसकर्मी रेस्क्यू में जुटे

Udaipur Watch Showroom Fire Update: एक तरफ दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है. वहीं सूरजपोल थाना पुलिस टॉप फ्लोर पर फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में मंगलवार सुबह एक घड़ी के शोरूम में भीषण आग लग गई. डीएसपी छगन पुरोहित के मुताबिक, यह घटना करीब 9:30 बजे हुई, जिससे बापू बाजार में हड़कंप मच गया. आसपास के दुकानदारों ने शोरूम से काला धुआं निकलता देख तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन मिला दिया, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंच गईं. इस वक्त फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस काम में मॉडर्न मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. दमकल कर्मियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा धुआं

घड़ी के शोरूम में आग कैसे लगी? इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. शुरुआत में इसकी वजह शॉर्ट सर्किट को मान रहे हैं. लेकिन आग बुझने के बाद घटना के कारणों की जांच की जाएगी, जिसके बाद पता चल सकेगा कि भीषण आग किस वजह से लगी. फिलहाल घटना वाले स्थान पर भारी भीड़ जमा है. शोरूम से निकल रहा काला धुआं आसमान में कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है. आग की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और बाजार में मौजूद लोगों को घटना स्थल से कुछ दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रहे हैं.

Advertisement

घटनास्थल पर जमा हुई लोगों की भीड़.
Photo Credit: NDTV Reporter

ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग दूसरी मंजिल तक फैली

NDTV राजस्थान के संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, टाइटन कंपनी की घड़ी का यह शोरूम चार मंजिला है. आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जो धीरे-धीरे फर्स्ट फ्लोर और फिर सेकेंड फ्लोर तक फैल गई. ये बढ़ते-बढ़ते टॉप फ्लोर तक पहुंच गई. दमकल विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. 

Advertisement

टॉप फ्लोर पर रह रहे परिवार को किया रेस्क्यू 

जिस शोरूम में आग लगी है, उसके चौथे फ्लोर पर मालिक निकेश वलवानी अपने परिवार संग रहते हैं. आग लगने के बाद नीचे आने का रास्ता बंद हो गया, जिस वजह से वो वहीं फंस गए. दमकल विभाग की टीम की टीम आग बुझाने में जुटी है. वहीं सूरजपोल थाना के अधिकारी भावेश गुर्जर और एसआई वीरम सिंह अपनी टीम के साथ परिवार का रेस्क्यू करने में जुटे हैं. पड़ोस वाली दुकान की छत से जाकर उन्होंने एक बच्चे का रेस्क्यू कर लिया है. बाकी सदस्यों को भी एक-एक करके रेस्क्यू किया जा रहा है.

Advertisement

शोरूम के टॉप फ्लोर पर रह रहे परिवार को किया रेस्क्यू.
Photo Credit: NDTV Reporter

ये भी पढ़ें:- लाउडस्पीकर विवाद पर मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, बोले- सरकार कानून लाने में झिझकेगी नहीं

ये VIDEO भी देखें