Udaipur Fire: किराने की दुकान में बेच रहा था पेट्रोल, अचानक लगी आग; उदयपुर में जिंदा जल गए दो मासूम बच्चे

एसएचओ ने बताया कि प्रभुलाल के मकान में ही दुकान थी, जिसमें वह पेट्रोल भी बेचता था. जब आग लगी तो वो पेट्रोल तक पहुंच गई, जिसके चलते दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर के एक मकान में लगी आग बुझने के बाद की तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के कनवाई छतरी इलाके में बुधवार शाम करीब 8 बजे एक मकान में भीषण आग लगने से दो बच्चे जिंदा जल गए. वहीं मकान मालिक प्रभुलाल गमेती और उनकी पत्नी झुलस गए. हादसे के बाद दोनों को तुरंत एंबुलेंस से खेरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इस वक्त भी उनका इलाज चल रहा है. मृतक बच्चों की पहचान 14 वर्षीय जीनल और 8 वर्षीय सिद्धार्थ के रूप में हुई है, जो मकान मालिक प्रभुलाल गमेती के बच्चे थे.

घर में रखा था पेट्रोल

आग लगने के समय प्रभुलाल अपने मकान में ही बनी किराने की दुकाने में समोसे-कचोरी बेच रहा था. घर में पेट्रोल भी रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया और पूरे मकान में आग फैल गई. आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका. आग लगते ही प्रभुलाल और उसकी पत्नी बाहर निकल गए, लेकिन दोनों बच्चे अंदर के कमरे में चले गए और वहीं जिंदा जल गए. दोनों बच्चे 8वीं और तीसरी क्लास में पढ़ते थे.

कैसे लगी आग? जांच जारी

आग की सूचना मिलते ही पाटिया और पहाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सबसे पहले उन्होंने शवों को एंबुलेंस से खेरवाड़ा भिजवाया. इसके बाद थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया, 'ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. ये आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि खाना बनाते समय आग लगी, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ग्राहक को पेट्रोल देते समय आग लगी. लेकिल सही कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा.'

ये भी पढ़ें:- बीकानेर की आइस फैक्‍ट्री में अमोन‍िया गैस लीक, मैनेजर की तबीयत ब‍िगड़ी

ये VIDEO भी देखें