Rajasthan News: उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र स्थित कुंवारी माइंस में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. बारिश से भरे गड्ढा में नहाने उतरे चार नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों बच्चे बकरियां चराने के बाद नहाने के लिए पानी में उतरे थे. अचानक गहरे पानी में चले जाने से यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकाला
सूचना पाकर डबोक थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकाला. बच्चों के शव देख कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि यह माइंस मंदेरिया गांव में स्थित है, जहां से पत्थर निकाले जाते हैं. बारिश के दिनों में इन माइंस के खड्डों में पानी भर जाता है, और ग्रामीणों के बच्चे अकसर यहां नहाने आ जाते हैं.
पुलिस ने क्या बताया ?
डबोक थाने के एएसआई मनोहर सिंह देवड़ा ने बताया कि मृतकों में लक्ष्मी गमेती, भावेश, राहुल और शंकर शामिल हैं. सभी बच्चे मासूम उम्र के थे और बकरियां चराने के बाद ही नहाने के लिए पानी में उतरे थे. इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से राजस्थान में आई बाढ़! 6 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों की छुट्टी घोषित