Mewar former royal family member Dr. Lakshyaraj Singh: उदयपुर स्थित जनार्दनराय नगर राजस्थान विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह शुक्रवार (11 अप्रैल) को हुआ. इसमें मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में श्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते गोल्ड मेडल से नवाजा गया. डॉ. लक्ष्यराज सिंह को यह गोल्ड मेडल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत के हाथों प्रदान किया गया. उनका मेडल इस बात को लेकर भी चर्चा का विषय रहा, क्योंकि वह वीवीआईपी सीट छोड़कर विद्यापीठ की विद्यार्थी दीर्घा में बैठे. इससे पहले साल 2022 में डॉ. लक्ष्यराज सिंह को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने डी.लीट की मानव उपाधि से नवाजा गया था.
यूके से ली थी होटल मैनेंजमेंट की डिग्री
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की स्कूली शिक्षा अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से हुई। स्नातक की पढ़ाई उदयपुर के महाराणा भूपाल कॉलेज से कला (Arts) में और सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज (UK) से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की. पुणे के प्रसिद्ध संस्थान अजिंक्य डीवाय पाटील विश्वविद्यालय से उन्हें मानद “डॉक्टरेट ऑफ लेटर्स” (डी.लीट) की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 8 बार दर्ज करवा चुके हैं नाम
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम Guinness book of world records में दर्ज है. सिर्फ एक नहीं, बल्कि उनके नाम 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. दान के लिए कपड़ों का सबसे बड़ा संग्रह, 24 घंटे में स्कूल की आपूर्ति के लिए सबसे बड़ा दान देने और 60 सेकंड में सबसे अधिक पौधे लगाने समेत कई कार्यों की वजह से उपलब्धि हासिल हुई.
यह भी पढ़ेंः शहीद की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष ने निभाया 6 साल पुराना वादा
यह भी देखेंः