न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेशन के ल‍िए उदयपुर तैयार, शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों पर पुल‍िस की नजर

सभी आयोजकों को पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पूरे शहर में नाकाबंदी रहेगी. वाहनों की चेकिंग की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

झीलों की नगरी उदयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस प्रशासन 2 दिन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर रहेगा. दरअसल, देश-विदेश के हजारों पर्यटक उदयपुर पहुंच चुके हैं. 31 द‍िसंबर को लेकर होटल्स, रेस्टोरेंट, क्लबों और फार्म हाउसों में पार्टियों का दौर चलेगा. इसी बीच पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने, हुडदंग मचाने, अवैध शराब और नशा परोसने और तेज आवाज में साउंड चलाने वालों पर पूरी नजर रखेगी. उन पर कार्रवाई करेगी. इनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करेगी.

भीड़ वाले इलाकों में सतर्क रहने की अपील 

मेहमानों की सुरक्षा के लिए आयोजन स्थल पर अग्निशमन यंत्र, निकासी संकेत, आपातकालीन रोशनी की व्यवस्था करनी होगी. एसपी ने बाजार, मॉल, पार्क और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है.

होटल्स और क्लब के लिए एडवाइजरी जारी की   

पुलिस ने रेस्टोरेंट, होटल्स, क्लब और फॉर्म हाउस के लिए एडवाइजरी जारी की है. संचालक को पार्टी स्थल पर क्षमता से ज्यादा लोगों को शामिल नहीं करने की हिदायत दी है. पुलिस मौके पर जाकर इसकी जांच करेगी. साथ ही पार्टी में आने वाले लोगों की पहचान पत्र की कॉपी लेना भी जरूरी होगा.

अवैध शराब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई 

आयोजक ग्राहकों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था करेंगे, ज‍िससे सड़क पर इधर-उधर वाहनों के खड़े होने से शहर में ट्रैफिक जाम के हालात न बने. होटल , रेस्टोरेंट क्लब और फार्म हाउस बिना लाइसेंस के पार्टियों में शराब की बिक्री नहीं कर सकेंगे. इसके लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी है. पार्टियों में हुक्का और अवैध नशा नहीं बेचा जाएगा. ऐसा करने पर पुलिस सख्ती दिखाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बूंदी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में पैंथर की मौत, वन विभाग जांच में जुटा