उदयपुर में हाईवे पर एक के बाद एक 3 हादसे, राहत कार्य में जुटे थे पुलिसकर्मी, तभी कंटेनर ने भी मार दी टक्कर

Rajasthan: हाईवे पर 2 ट्रेलर की टक्कर के बाद पुलिस और ग्रामीण राहत कार्य में जुटे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur Gogunda Pindwara highway accident: उदयपुर के गोगुंदा–पिंडवाड़ा हाईवे पर एक के बाद एक, लगातार 3 हादसे हो गए. हादसे में 2 ड्राइवर गंभीर घायल हो गए, जबकि पुलिस के जवान बाल-बाल बचे. हाईवे पर बेकरिया थाना क्षेत्र के आकियावड़ पुलिया के पास यह तीनों हादसे हुए, जिसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. हादसों में ट्रेलर चालक और एक कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दरअसल, लंबे ढलान पर आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया.

ट्रेलर की टक्कर के बाद केबिन में फंसा था ड्राइवर 

हादसे के बाद हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही बेकरियां थाना पुलिस का जाब्ता, हाईवे पेट्रोलिंग टीम के प्रभारी भगवत सिंह झाला, हाईवे एंबुलेंस के पायलट कुसवर्धन सिंह झाला और ईएमटी विकास मेघवाल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत कर ट्रेलर चालक को केबिन से बाहर निकाला गया.

पुलिस रेस्क्यू में जुटी थी, कंटेनर ने ट्रेलर को मार दी टक्कर

राहत कार्य के दौरान ही पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी. वहां खड़ी एंबुलेंस को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एंबुलेंस के पायलट, ईएमटी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. हाईवे एंबुलेंस से गंभीर घायल ब्यावर निवासी महेंद्र सिंह व एक अन्य चालक को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया. 

यहां लगातार हो रहे हैं हादसे

पुलिस व हाईवे टीम ने दुर्घटना के बाद मौके पर हाईवे पर फंसे वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे ढलान और तेज रफ्तार के चलते आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं. रविवार को हुए लगातार हादसों से हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 65 करोड़ के सर्विलांस सिस्टम पर सवाल, फिर भी बाघ का पलायन जारी; T-2512 रणथंभौर से निकला