उदयपुर पुलिस विभाग में सोमवार को बड़ा दुखद हादसा हुआ. हेड कांस्टेबल से एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए दौड़ लगाई. इस दोरान हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह उदयपुर जिले के झाड़ोल थाने में तैनात थे. घटना के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया, और परिजन सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे.
पदोन्नति के लिए परीक्षा
उदयपुर एएसपी हेडक्वाटर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि संभाग स्तरीय हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. आज भी 500 से ज्यादा कैंडिडेट इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. आज सुबह दौड़ का आयोजन किया गया. हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह ने 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर दी, और थकावट होने पर अचानक नीचे बैठे.
अचानक बिगड़ी तबियत
इस दौरान उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. उससे पहले एंबुलेंस से उन्हें महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. परीक्षा का आयोजन हो रहा है, तो दो एंबुलेंस एहतियात के तौर पर मौके पर ही रखते हैं. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हॉस्पिटल में उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा लेकिन नहीं बच पाए.
36 साल की उम्र में निधन
महज 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. अब परिजन मोर्चरी में पहुंचे हैं, और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी.
यह भी पढ़ें: पुष्कर पशु मेले में 21 करोड़ के भैंसे की 'मौत' की आई सच्चाई, वायरल वीडियो पर पशुपालन विभाग ने किया खुलासा