बहन की शादी के लिए उदयपुर पहुंची कृति सेनन, 11 जनवरी को झीलों की नगरी में नूपुर स्टेबिन संग लेंगी सात फेरे

कृति सेनन अपनी छोटी बहन और गायिका नूपुर सेनन की शादी के लिए झीलों की नगरी उदयपुर में है. कपल 11 जनवरी, 2026 को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fairmont udaipur Palace
Instagram

Kriti sanon sister wedding: बॉलीवुड में अपनी क्यूट स्माइल से सबको दीवाना बनाने वाली कृति सेनन इन दिनों राजस्थान के रेत के टीलों पर हैं. वह अपनी छोटी बहन और सिंगर नूपुर सेनन की शादी के लिए झीलों के शहर उदयपुर में हैं, उनकी छोटी बहन अपने 5 साल के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिंगर स्टबिन बेन से शादी करने जा रही हैं.

नूपुर सेनन अपने माता पिता के साथ
Photo Credit: Instagram

 कृति का परिवार कल, बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए निकला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 11 जनवरी, 2026 को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करेगा. होने वाली दुल्हन नूपुर को उनके माता-पिता के साथ कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वे शादी की रस्मों के लिए राजस्थान के लिए रवाना हुए.

कृति सेनन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ
Photo Credit: Instagram

वहीं इस दौर कृति सेनन उदयपुर जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ नजर आईं, लेकिन सबकी नजरें तब ठहर गईं जब उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी नजर आए. दोनों एक साथ एयरपोर्ट स्पॉट हुए थे. 

नूपुर सेनन और स्टबिन बेन
Photo Credit: Instagram

मिली जानकारी के अनुसार नूपुर सेनन और स्टबिन बेन की शादी उदयपुर के आलीशान 'फेरमोंट होटल' में होने जा रही है. पहले खबर थी कि शादी जनवरी की शुरुआत में होगी, लेकिन अब कन्फर्म है कि 11 जनवरी को समारोह होगा. शादी का जश्न पूरे तीन दिन तक चलेगा, जिसके बाद कपल मुंबई वापस लौट आएगा. जहां इंडस्ट्री के दोस्तों और करीबियों के लिए एक प्राइवेट रिसेप्शन भी रखा गया है. फिलहाल नूपुर और स्टबिन की शादी सुर्खियों में बनी हुई है.

स्टबिन नूपुर को प्रपोज करते हुए
Photo Credit: NDTV

बता दें कि 3 जनवरी को अभिनेत्री और गायिका नूपुर सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टबिन के सात अपनी सगाई की कई तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें बेन ने घुटनों पर बैठ कर नूपुर के सामने  शादी के लिए प्रपोज करते हुए दिखे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: माउंट आबू में गलन वाली सर्दी का कहर,  0 से -1 डिग्री तक लुढ़का पारा; जमने लगी बर्फ की परतें