Rajasthan: उदयपुर में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी, कैलाश खेर के गानों से महफिल में लगेंगे चार चांद

Udaipur News: कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता की शादी रविवार को उदयपुर के लीला पैलेस में होगी. यहां वह अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुमार विश्वास की बेटी की शादी

Kumar Vishwas Daughter Wedding: झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर शाही शादी का गवाह बनने जा रही है. इस बार मौका है कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता की शादी का. जिसके लिए कुमार विश्वास ने उदयपुर के लीला पैलेस को बुक किया है. जहां आज यानी रविवार शाम को उनकी बड़ी बेटी अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी.

होटल लीला में होंगे अग्रिता और पवित्र के संदेश

उदयपुर में इस सीजन की यह पहली शाही शादी है. पिछले साल के अंत में यानी 22 दिसंबर 2024 को यहां रैफल्स होटल में राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी हुई थी. फिलहाल कुमार विश्वास की बेटी की शादी के लिए कई नामी हस्तियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं. दुल्हन अग्रिता की हल्दी-मेहंदी और संगीत की रस्में पहले ही होटल में शाही अंदाज में पूरी हो चुकी हैं. आज यानी रविवार शाम को लीला होटल के पिछोला झील के किनारे शादी की रस्में पूरी की जाएंगी. इसमें बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस खास होगी.

Advertisement

हल्दी-मेहंदी  और संगीत नाइट में जमकर थिरके  दूल्हा-दुल्हन

इस शाही शादी में कई नामचीन हस्तियं शिरकत कर रही है. इससे पहले शनिवार को प्री-वेडिंग सेरेमनी के तहत हल्दी-मेहंदी जैसे कई फंक्शन हुए. जिसमें सिंगर सोनू निगम की शानदार परफॉर्मेंस ने दूल्हा-दुल्हन को सेट पर नाचने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

शेफ संजीव कपूर की टीम बना रही लजीज खाना

शाही शादी का खाना वर्ल्ड फेमस शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम तैयार कर रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खाने में राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद होगा.

Advertisement

कौन है अग्रता शर्मा 

अग्रता शर्मा कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से पढ़ाई की है. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह डिजिटल खिड़की नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं. उनके मंगेतर पवित्र एक बिजनेसमैन हैं. दोनों की सगाई पिछले साल अप्रैल में हुई थी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बीकानेर में चोरों ने पहले घर की रेकी, फिर मौके का फायदा उठाकर ले उड़े थे लाखों के गहने

Topics mentioned in this article