'बेवजह हिंसा के प्रशंसक हम भी नहीं, पर नपुंसक हम भी नहीं', उदयपुर राजघराने के विवाद पर बोले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन विवाद पर कहा कि जो हुआ, बिल्कुल गलत हुआ. अगर हम घमंड के घोड़े पर बैठे नहीं हुए होते तो ये सारी चीज सलीके और तरीके से की जा सकती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर राजघराने के विवाद पर बोले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

Udaipur News: राजतिलक के दो दिन बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एकलिंगजी मंदिर और धूणी दर्शन कर लिए. उदयपुर में धूणी दर्शन के लिए दो दिन तक हंगामा चला और विश्वराज सिंह समर्थक डटे रहे. अब विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि 24 घंटे बाद हम सौहार्दपूर्ण माहौल में हम मिल रहे हैं. सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि डंडे और गुंडागर्दी की परंपरा नहीं चल सकती है. कानून के तरीके से गाड़ी चलेगी. आज सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कार्य को अंजाम दिया गया. उसके लिए प्रशासन और शुभचिंतक का धन्यवाद करता हूं. 

समझ ले दुनिया हम नपुंसक नहीं हैं- लक्ष्यराज मेवाड़

उदयपुर सिटी पैलेस में धूणी दर्शन और एकलिंगजी मंदिर में दर्शन की सहमति के बारे में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि हम पहले ही दिन से कहते आ रहे हैं कि हजारों लोगों को लेकर दरवाजे के ऊपर खड़े हो जाओ और घुस जाओ. ये चीजे चलने वाली नहीं हैं. इस बात पर मैं कहता हूं कि सरकार के सारे लोग और प्रशासन के सारे लोगों ने बड़े ही गंभीरता और बड़े ही इज्जत के साथ इस काम को कराया है. एक बात हम लोगों को समझनी पड़ेगी कि वेवजह हिंसा के प्रशंसक हम भी नहीं हैं, पर समझ ले दुनिया नपुंसक नहीं हैं. 

Advertisement

लक्ष्यराज ने आगे कहा कि जब काम को सही तरीके से करवाया जाता है तो सारी चीज सही से रहती हैं. घंटों के ऊपर हम लोग लड़ाई झगड़ा करें. सैकड़ों की तादाद में लोगों को लेकर आएं, ये कभी भी कोई सभ्य तरीका नहीं होता है. जिम्मेदार लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया. हम लोगों शुरू से ही एक बात करते आए, हमारी बात के अंदर और सोच के अंदर या चाहे जो सूचियां हम लोगों ने जारी की थी. वह पूरी तरह से एक ही चलती आ रही हैं. हमारे बातों में, शब्दों में और कहने में किसी भी प्रकार के बदलाव व परिवर्तन नहीं आया है. 

Advertisement

धूणी दर्शन के बाद विश्वराज सिंह बोले- छोटी सी बात थी

वहीं, एकलिंगजी मंदिर और उदयपुर सिटी पैलेस में धूणी दर्शन के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि छोटी सी बात थी, अगर यह शुरुआत में ही ऐसा हो जाता तो दो दिन इस प्रकार से माहौल नहीं होता. धूणी दर्शन की फोटो को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि अंदर से कोई फोटो वायरल नहीं किया जाए. इसी कारण से धूणी दर्शन करते हुए कोई फोटो नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

छोटी बात थी, हंगामा नहीं होता यदि... , एकलिंग मंदिर और सिटी पैलेस में धूणी दर्शन के बाद बोले विश्वराज सिंह मेवाड़

'मैं अंधा हूं, कोई साथ नहीं दे रहा' शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सामने रो पड़ा नेत्रहीन शिक्षक

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दिया लक्ष्यराज मेवाड़ के आरोपों का जवाब, 'धूणी दर्शन की बात है... विल से चलना है तो वहां तो कोई नहीं रह सकता'