Rajasthan: "औरंगजेब बेस्ट एडमिनिस्ट्रेटर था", MLSU की वीसी प्रो. सुनीता मिश्रा के बयान पर हंगामा

Udaipur Protest: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने वीसी के बयान के विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (उदयपुर) की कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा

MLSU VC video viral: उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा के वीडियो से विवाद गहरा गया है. इस वीडियो में वह औरंगजेब को कुशल प्रशासक बता रही हैं. अब वीसी के बयान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, शहर के गुरुनानक पीजी गर्ल्स कॉलेज में 'ए रोड मैप टू विकसित भारत-2047' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. सुनीता मिश्रा मुख्य अतिथि थीं. इसी कार्यक्रम उन्होंने कहा कि कुछ औरंगजेब की तरह होते हैं, एक अच्छे प्रशासक की तरह.

अकबर पर कही ये बात

इतिहास पर बात करते हुए उन्होंने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जब हिस्टोरिकल प्रोस्पेक्टिव आ जाता है तो हम बहुत राजा-महाराजाओं के बारे में सुनते रहते हैं. महाराणा प्रताप है, पृथ्वीराज चौहान है, अकबर है. बहुत सारे अच्छे राजा को याद रखते हैं.

इसे गलत तरीके से पेश किया गया- प्रो. मिश्रा

प्रो. सुनीता मिश्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि इस बयान की 23 सेकंड की क्लिप को दुर्भावनापूर्ण तरीके से वायरल किया गया है. वहां अलग-अलग विषयों को लेकर शासकों के बारे में जानकारी बताई गई थी. लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया है.

यह भी पढ़ेंः अब सरकारी कर्मचारी करेंगे 'सफाई'! कोर्ट की अवमानना पर राजस्थान में नया नियम लागू, ये हैं 15 तरह की सजा

Advertisement