Rajasthan: उदयपुर में 26 दुकानों पर नगर निगम ने जड़ा ताला, एक होटल को भी किया सील, जानें वजह

उदयपुर में नगर निगम द्वारा की गई अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुकानों को सीज करती हुई नगर निगम की टीम.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार सुबह नगर निगम की टीम एक्शन मोड में नजर आई. अधिकारी पूरे लवाजमे के साथ शहर के सबसे मुख्य सुजरपोल चौराहे पर पहुंचे और एक साथ 26 दुकानों पर ताला लगा दिया और फिर उस पर लाल स्याही से सील लगा दी. इसके अलावा एक होटल को भी ताला जड़ दिया. नगर निगम की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

दुकान पर चस्पा किए पोस्टर

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे जब दुकानें खुली ही थीं तो नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम होम गार्ड जवानों और पुलिस जाब्ते के साथ सूरजपोल चौराहे पहुंची. टीम को देख एका एक सभी दुकानदार हड़बड़ा गए. इसके बाद सूरजपोल से उदियापोल जाने वाले मार्ग पर स्थिति एक के बाद एक 26 दुकानों को सीज कर दिया गया. यहीं नहीं दुकानों के साथ एक होटल को भी सीज कर दिया गया. इसके बाद दुकानों के शटर पर एक पोस्टर भी चस्पा किया गया, जिसमें कारण का जिक्र है.

Advertisement

सीज कार्रवाई के बाद लगाए गए पोस्टर.
Photo Credit: NDTV Reporter

दुकानों पर 1.83 लाख बकाया

दरअसल, नगर निगम द्वारा बीते 2 माह से यूडी टैक्स यानी नगरीय विकास कर बकाया होने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. 26 दुकानों और एक होटल को सीज करने के पीछे भी नगरीय विकास कर बकाया होने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 26 दुकानों के कई वर्षों से 1 करोड़ 83 लाख 49 हजार रुपए बकाया थे. साथ ही 8.40 लाख रुपए बकाया होने पर कंचन होटल की सीज किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, जैसलमेर-बाड़मेर में बनेगा टू-लेन हाईवे, बेनीवाल ने जताया आभार

ये VIDEO भी देखें