Rajasthan: उदयपुर में नदी के भीतर दिखी रहस्यमयी रोशनी, पुलिस पहुंची तो हकीकत जानकर रह गई हैरान

Udaipur News: पुलिस को अनहोनी की आशंका थी, ऐसे में सूचना मिलते ही डिफेंस टीम ने बिना देरी किए तलाश शुरू की. लेकिन जो कुछ नजर आया, वो हैरान कर देने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mysterious light creates sensation in Udaipur: उदयपुर शहर में एक रहस्यमयी रोशनी ने पुलिस और सिविल डिफेंस की नींद उड़ा दी. आयड़ नदी के गहराई में रोशनी चमकती दिखी तो लोगों ने सूचना दी. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो प्रथम दृष्टया किसी अनहोनी की आशंका हुई. यह लाइट जगमग होने के साथ ही कई बार बंद भी हो रही थी. दरअसल, चिंता इसलिए भी ज्यादा हुई क्योंकि आयड़ नदी में हाल ही में एक युवक का शव मिला था. काफी देर तक नदी में उतर सिविल डिफेंस के सदस्यों ने पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जब हकीकत पता चली तो होश उड़ गए. जब सिविल डिफेंस की टीम पानी ने यात्री और तलाश की तो चार्जिंग बल्ब निकला. यह देखकर सभी ने राहत की सांस तो ली, लेकिन इससे पहले काफी समय तक अनहोनी की आशंका भी बनी रही. 

बाइक समेत युवक के गिरने की थी आशंका

सिविल डिफेंस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार (11 अक्टूबर) रात पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना दी थी कि शहर के खेड़ा कानपुर पुलिया के पास नदी में रोशनी नजर आ रही है. मामला संदिग्ध लगने पर प्रतापनगर थाना पुलिस को लगा कि कोई बाइक सहित अंदर गिर गया होगा और जनहानी हो गई होगी. 

शरारती तत्वों की करतूत से हुई परेशानी

टीम के सदस्य ने बताया, "इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम मौके पर पहुंची और बिना वक्त गवाएं गोताखोर पानी में उतरे. जब अंदर जाकर देखा तो चार्जिंग बल्ब को पड़ा हुआ था. यह किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोग भ्रमित हो गए." चालू करके छोड़ दिया, जो बार-बार लोगों को भ्रमित कर रहा था कि कोई बाइक हो सकती है  वहां कोई जनहानी हुई होगी.