Netra Mantena Royal Wedding Photos: उदयपुर की पिछोला झील के बीच अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी, देखें तस्वीरें

नेत्रा मंटेना की शाही शादी का कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ. जिसका समापन का कार्यक्रम रविवार की रात को भव्य रिसेप्शन के साथ निर्धारित था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी अरबपति की बेटी की उदयपुर में हुई शाही शादी

Netra Mantena Vamsi Gadiraju Royal Wedding: अमेरिकी बिजनेसमैन राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी रविवार को उदयपुर की मशहूर जगमंदिर पैलेस में संपन्न हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और सिंगर जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों ने कई दिनों तक चले इस शादी समारोह में शिरकत की.

इससे पहले शनिवार को मेहंदी की रस्म हुई, जिसके बाद शाम को नोरा फतेही, रणवीर सिंह जैसे स्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी.  

शादी की रस्में पिछोला झील के बीच में बने जगमंदिर पैलेस में दक्षिण भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से हुईं. नेत्रा की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस खास मौके पर जोधपुरी सूट पहना. वहीं, दुल्हन नेत्रा मंटेना ने पारंपरिक लाल रंग का परिधान पहना. मेहमानों को सजी हुई लग्जरी नावों में जगमंदिर लाया गया.

Advertisement

उदयपुर में अमेरिकी बिजनेसमैन की बेटी की शाही शादी का समारोह 21 नवंबर से ही चल रहा था. प्रीति भोज रविवार शाम को सिटी पैलेस के जनाना महल में रखा गया है, जहां पॉप गायिका जेनिफर लोपेज ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

इस शादी समारोह के कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार रात संगीत कार्यक्रम की मेजबानी करण जौहर और सोफी चौधरी ने की. शादी से पहले मेहंदी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेट्टीना एंडरसन ने रणवीर सिंह के साथ ‘व्हाट झुमका' पर ठुमके लगाए. 

Advertisement

वहीं बॉलीवुड से करण जौहर ने संगीत समारोह को होस्ट किया और रणवीर सिंह, कृति सेनन व शाहिद कपूर ने स्टेज पर धमाकेदार प्रस्तुति दी. 

अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने हिट गाने 'परम सुंदरी' पर प्रस्तुति दी, जबकि जैकलीन फर्नांडीज ने 'लाल छड़ी' पर नृत्य किया.

Advertisement

इसके अलावा शनिवार रात की मेहंदी में स्टेज पर नोरा फ़तेही की धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस ने शाही शादी में और माहौल बना दिया. उन्होंने मेहमानों से बातचीत भी की और उन्हें साथ में गाने पर मजबूर कर दिया.